सरगुजा राजमाता की आज तेरहवीं, श्रद्धांजलि देने अम्बिकापुर पहुंचा लोगों का हुजूम

Spread the love

अंबिकापुर, 22 फरवरी 2020, 11.15 hrs : स्वर्गीय राजमाता देवेन्द्र कुमारी सिंहदेव की आज तेरहवीं कार्यक्रम में अंबिकापुर में हर वर्ग के लोगों छत्तीसगढ़ और बाहर से भी सड़क और ट्रेन से पहुंच रहे हैं ।

राज्यपाल अनुसुईया उइके भी अंबिकापुर पहुंच चुकी हैं । विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत भी आज अम्बिकापुर पहुंच गए हैं । इनके अलावा छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्रीगण, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमनसिंह, अजीत जोगी, कांग्रेस व भाजपा के लगभग सभी विधायक, संगठन पदाधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी, पत्रकार, कारोबारी, साहित्यकार पहुंचे हुए हैं ।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विदेश प्रवास के बाद दिल्ली से बैंगलोर जाकर आज शाम तक अम्बिकापुर पहुंचने का कार्यक्रम हैं । अम्बिकापुर श्रद्धांजलि सभा में जाने के लिये ट्रेन में भारी भीड़ होने के कारण, दुर्ग-अंबिकापुर ट्रेन में अतिरिक्त कोच लगाया गया है, वहीं रतनपुर कटघोरा मार्ग पर देर रात कुछ कारणों से जाम की स्थिति घंटों बनी रही जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा । सभी राजमाता को आज अंतिम श्रद्धांजलि देने पहुंचे हुए हैं । अंबिकापुर में पहली बार इतने वीआईपी पहुंचे हुए है कि वहां के स्थानीय लोग स्वंय होकर व्यवस्था में सहभागी बन रहे हैं ।

राजमाता देवेंद्र कुमारी जी को मासिक पत्रिका “आदित्य यश” और News Portal “vpost. com” की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *