रायपुर 10 मई 2020, 21.10 hrs : रेलवे नेबड़ा फैसला लिया है कि 12 मई से देश में ट्रेनें चलनी शुरू हो जायेगी । साथ ही ट्रेन की बुकिंग भी शुरू की जायेगी । वैसे शुरुआत में कुछ ट्रेनें ही चलायी जायेगी । 12 मई से सिर्फ 15 जोड़ी ट्रेनें ही चलायी जायेगी ।
रेलवे के अनुसार ये ट्रेनें स्पेशल ट्रेन के तौर पर चलायी जायेगी । अभी रेलवे 12 मई से पैसेंजर ट्रेन चलाने पर विचार कर रही है । इसके तहत 15 जोड़ी ट्रेन शुरू हो सकती है । ये स्पेशल ट्रेन होगी जो नई दिल्ली स्टेशन से शुरू होकर देश के 15 महत्वपूर्ण शहरों को जोड़ेगी । हालांकि, ये आम यात्रियों के लिए नहीं होंगी ।
ट्रेन में सफर के लिए कल से टिकट की बुकिंग शुरू हो जायेगी। शाम 4 बजे से टिकट की आनलाइन बुकिंग होगी ।
ट्रेन में सफर को लेकर स्पेशल गाइड लाइन जारी की गयी है । जिसके मुताबिक मुसाफिरों को अपना चेहरा कवर करके रखना होगा । वहीं रेलवे की तरफ से जरूरी गाइडलाइन का भी यात्रियों को पालन करना होगा ।