लखनऊ, 07 मई 2020, 20.05 hrs : पूर्व केंद्रीय मंत्री, समाजवादी पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव को पेट संबंधी दिक्कतों के चलते लखनऊ स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है । हालांकि, इलाज के बाद अब उनकी हालत सामान्य है ।
फिलहाल मुलायम सिंह यादव की हालत सामान्य है । इस बात की जानकारी लखनऊ में मेदांता अस्पताल के डायरेक्टर डॉक्टर राकेश कपूर ने दी । मुलायम की तबीयत बिगड़ने के बाद उनसे मिलने उनके भाई और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया (PSPL) के संस्थापक शिवपाल यादव भी पहुंचे ।
डॉ. राकेश कपूर ने बताया, ‘मुलायम सिंह यादव को तकरीबन 5 दिनों से कब्ज की दिक्कत थी । इस वजह से उन्हें बुधवार को मेदांता में भर्ती कराया गया था । एंडोस्कोपी के जरिए उनका उपचार किया गया, जिसके बाद अब उनकी स्थिति सामान्य है । शुक्रवार को उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा सकता है ।’