रायपुर, 28 जुलाई 2021, 11.00 : सिंहदेव-ब्रहस्पति सिंह का मामला अभी भी जारी है । नोटिस के जवाब नही मिलने से अभी भी मामला गर्म बना हुआ है ।
कल सदन में टीएस सिंहदेव ने अपनी नाराज़गी जाहिर करते हुए कहा था कि जब तक मसला सुलझाया नहीं जायेगा वो सदन में उपस्थित नहीं हो गए ।
इसके चलते कल दो दो बड़ी बैठक मुख्यमंत्री ने मंत्री और विधायकों की ली जिसमें विधायक ब्रहस्पति सिंह से 24 घण्टे में जवाब मांगकर नोटिस दी गई थी । किंतु विधायक ने अभी तक जवाब नहीं दिया है । उधर सिंहदेव भी अड़े हुए हैं कि इस मामले पर कोई एक्शन लिया जाए ।
देखा जाये तो छत्तीसगढ़ में अभी तक all is well था । किंतु इस मामले ने भारी उथलपुथल मचा दी है । लोग ये मान रहे हैं कि विधायक ब्रहस्पति सिंह में वो माद्दा नहीं है कि इस तरह का मामला उठा सके । उसके द्वारा 20 विधायकों को खड़ा किये जाने के पीछे भी किसी और का हाथ माना जा रहा है ।
पर यह भी तय है कि प्रदेश मुखिया में वो माद्दा है कि इस पूरे मामले को सुलझा सके । और ये भी तय है कि मामला जल्द ही शांत हो जाएगा । मंत्री सिंहदेव से भी सभी वाकिफ़ हैं कि वो किसी भ हालत में पार्टी का नुकसान नहीं होने देंगे । पार्टी को इस मुकाम तक पहुचाने में उनका सबसे बड़ा योगदान रहा है ।