दिल्ली, 10 मार्च 202, 11.10 hrs : मध्यप्रदेश की सियासत में बड़ी हलचल । सिंधिया पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने । आज शाम हो सकते हैं बीजेपी में शामिल, कुछ देर में देंगे काँग्रेस से इस्तीफा ।
इधर सोनिया गांधी ने बुलाई आपात बैठक । वेणुगोपाल पहुंचे सोनिया से मिलने । सिंधिया पर बड़ी कार्यवाही की तैयारी चल रही है । सोनिया गांधी बताना चाहती हैं कि पार्टी में किसी की दादागिरी नहीं चलेगी । वैसे मध्यप्रदेश में काँग्रेस सरकार बनने के बाद कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनाने के बाद से ही सिंधिया नाराज़ चल रहे थे और ये अटकलें लगाई जा रही थीं कि वे बीजेपी के साथ मिलकर कमलनाथ सरकार गिरा सकते हैं । सिंधिया ये सोच नहीं पा रहे हैं कि काँग्रेस छोड़कर बड़े बड़े तुर्रमखां गरजते हुए गए और मिमियाते हुए लौटे हैं ।
दूसरी ओर, भोपाल में सीएम हाउस में बड़ी हलचल । मंत्री, विधायक सभी पहुँच रहे हैं मुख्यमंत्री निवास ।
बीजेपी के “मो-शा” एकबार फिर मौके का पूरा फ़ायदा उठाने के लिए बेताब दिख रहे हैं । उन्होंने सिंधिया को राज्यसभा भेजने का लालच दिया है । ये तय है कि यदि काँग्रेस की सरकार गिरती है तो मुख्यमंत्री सिंधिया को नहीं बनाएंगे । प्रदेश की कमान आने हाथ मे ही रखेंगे ।