काँग्रेस में दिल्ली से पंजाब तक हलचल… पंजाब में सिधु का इस्तीफा… उधर युवा कन्हैया-जिग्नेश का प्रवेश…

Spread the love

नई दिल्ली, 28 सितंबर 292, 17.00 hrs : पंजाब में मशहूर, अस्थिर प्रवृत्ति के नेता सिधु ने पंजाब अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया है । वहीं राजनीति के माहिर राजनीतिज्ञ, कन्हैया कुमार और गुजरात के विधायक जिग्नेश निर्वाणी का काँग्रेस प्रवेश चर्चा में है ।

पंजाब में पिछले 50 साल से समर्पित, कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पिछले दिनों मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे कर उथलपुथल मचा दी थी । इसके पहले नवजोत सिंह सिधु को पंजाब प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था । अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद चरणजीत सिंह चन्नी नए मुख्यमंत्री बने । उनके नए मंत्रिमंडल से सिधु नाखुश थे । अन्ततः उन्होंने इस्तीफ़ा दे दिया ।

अमरिंदर सिंह ने मीडिया से कहा है कि उन्होंने पहले ही कहा था कि सिधु एक अस्थिर व्यक्ति है । उधर सिधु ने कहा कि वे काँग्रेस में ही रहेंगे और पंजाब जे भविष्य से समझौता नहीं कर सकता ।

दूसरी ओर दिल्ली में AICC दफ़्तर में चल रही प्रेस कॉन्फ्रेंस में आज कन्हैया कुमार और गुजरात विधायक जिग्नेश निर्वाणी ने काँग्रेस प्रवेश किया । युवा नेता कन्हैया और जिग्नेश के काँग्रेस प्रवेश पर आईसीसी के महासचिव वेणुगोपाल ने कहा कि से काँग्रेस में भारी उत्साह है । उन्होंने कहा कि हम गौरांवित है इस दोनों युवा नेताओं के काँग्रेस प्रवेश से ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *