School Reopens : 15 अक्टूबर से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज… श‍िक्षा मंत्रालय ने जारी की नई गाइडलाइन…

Spread the love

नई दिल्ली, 05 अक्टूबर 2020, 10.45 hrs : उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, हरियाणा, असम सहित तमाम राज्यों में 15 अक्टूबर से स्‍कूल खोलने की तैयारी है ।

इसे लेकर स्‍टैंटर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर यानी SOP पहले ही जारी किया जा चुका है । इसमें कोविड से जुड़ी सावधानियों के बारे में बताया गया था । अब श‍िक्षा मंत्रालय ने इसे लेकर गाइडलाइन जारी की है ।

सरकार ने 15 अक्‍टूबर से स्‍कूल खोलने की अनुमति दी है. यह छूट नॉन-कंटेनमेंट जोन में आने वाले इलाकों के लिए है । राज्यों के लिए ये खुली छूट है कि वो अपने हिसाब से तय करें कि स्‍कूल कब से खोले जाएं, इसी को देखते हुए राज्‍य सरकारों ने अपने राज्य की स्थ‍ित‍ि के हिसाब से फैसला लिया है ।

श‍िक्षा मंत्रालय के अनुसार स्कूल खोलने का फैसला स्कूल प्रबंधन से बातचीत के बाद लिया जाएगा. इसके अलावा ऑनलाइन / डिस्टेंस लर्निंग एजुकेशन के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा ।

अगर स्टूडेंट, स्कूलों के बजाय ऑनलाइन क्लास करना पसंद करते हैं, उन्हें ऐसा करने की अनुमति दी जाए । यही नहीं सभी स्टूडेंट्स, अभिभावकों की लिखित सहमति से ही स्कूल जा सकते हैं । इसके अलावा स्टूडेंट्स पर अटेंडेंस को लेकर कोई दबाव नहीं डाला जाएगा ।

हायर एजुकेशन में सिर्फ रिसर्च स्‍कॉलर्स (Ph.D) और पीजी के वो स्‍टूडेंट्स जिन्‍हे लैब में काम करना पड़ता है, उनके लिए ही संस्‍थान खोले जाएंगे । इसमें भी केंद्र से एफिलेटेड संस्‍थानों में, हेड की सहमति जरूरी होगी ।

स्‍वास्‍थ्‍य और सुरक्षा के लिए शिक्षा विभाग के SOP के आधार पर राज्‍यों को अपना SOP तैयार करना होगा ।
राज्‍यों के विश्वविद्यालय या प्राइवेट विश्वविद्यालय, अपने यहां की स्‍थानीय गाइडलाइंस के हिसाब से खुलेंगे ।

बच्चों की सेफ्टी के लिए ये हैं नियम :
सबसे पहले 10वीं-12वीं की कक्षाएं लगेंगी । इसमें एक क्लास में सिर्फ 12 बच्चे ही बैठ सकते हैं । बता दें कि कोरोना संकट के चलते मार्च से स्कूल बंद हैं । अब पेरेंट्स की अनुमति पर ही बच्चे बुलाए जाएंगे । नई गाइडलाइन के अनुसा बच्चों को स्कूल लाने-ले जाने की जिम्मेदारी अभिभावकों की होगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *