सुप्रीमकोर्ट का महाराष्ट्र सरकार बनाने पर बड़ा फैसला, कल होगा फ्लोर टेस्ट, बीजेपी को लगा झटका । सोनिया ने दावा किया कि बहुमत हम साबित करेंगे

Spread the love

नई दिल्ली, 26 नवंबर । क्या कहा सुप्रीम कोर्ट ने :
0 कल शाम 5 बजे बहुमत परीक्षण
0 प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति कर शपथ दिलाई जाए
0 प्रोटेम स्पीकर कराएंगे फ्लोर टेस्ट
0 खुला मतदान होगा
0 लाईव टेलीकास्ट होगा

सुप्रीम कोर्ट ने दिया फैसला, महाराष्ट्र में कल होगा फ्लोर टेस्ट, कल शाम 5 बजे तक विधायकों का शपथग्रहण पूरा करने का दिया आदेश । सीक्रेट बैलेट से नहीं सबके सामने होगा फ्लोर टेस्ट ।

और अंततः महाराष्ट्र में 24 घण्टे के इंतज़ार के बाद, सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ गया । 27 नवंबर को महाराष्ट्र में फड़णवीस सरकार को अपना बहुमत सिद्ध करना होगा ।

सुप्रीम कोर्ट ने बहुमत सिद्ध करने के लिए, 27 नवंबर को शाम 5 बजे का दिया है । कोर्ट ने विशेष जोर देकर कहा है कि ये बहुमत परीक्षण ओपन होगा । मतलब फ्लोर टेस्ट का लाइव प्रसारण होगा ।

इस बीच विधानसभा ने 17 लोगों की लिस्ट प्रोटम स्पीकर के लिए भेजा है जिसमे 5 बार के विधायकों का नाम है ।

एनसीपी की ओर से ट्वीट किया गया है। “सत्यमेव जयते”

फड़णवीस सरकार को सदन में शपथ के तुरंत बाद अपना बहुमत सिद्ध करना होगा। आज सुप्रीम कोर्ट ने बेहद ही महत्वपूर्ण फैसला सुनाते हुए कहा कि बहुमत साबित करने के लिए सिर्फ 30 घंटे का वक्त दिया है। कोर्ट ने कहा है कि कोई भी सिक्रेट बैलेट से बहुमत सिद्ध नहीं होगा। जज ने कहा कि कई सवाल उठे । उनका निपटारा ज़रूरी, अभी अंतरिम बात करनी है, उत्तराखंड मामले, जगदम्बिका पाल केस हमने देखा । जज ने कहा है कि लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा होनी चाहिए । नागरिकों को अच्छे शासन का अधिकार है । फ्लोर टेस्ट पर सु्प्रीम कोर्ट ने फैसला पढ़ना शुरू कर दिया है । जस्टिस रमना आदेश पढ़ेंगे । जज ने कहा है कोर्ट और विधायिका के अधिकार पर लंबे समय से बेहद बहस, इसे सेटल करने की ज़रूरत है ।

सुप्रीम कोर्ट में शिवसेना की ओर से अनिल देसाई, गजाजन कार्तिकर, कांग्रेस से मुकुल वासनिक, केसी वेणुगोपाल और पृथ्वीराज चौहान मौजूद हैं । इसके अलावा कपिल सिब्बल, अभिषेक मनु सिंघवी समेत कई वकील भी अदालत में मौजूद हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *