रेत सप्लायर्स ने भाजपा विधायक बृजमोहन के सामने दुखड़ा रोया, कहा-हमें भिखारी बना दिया है । देखें वीडियो

Spread the love

रायपुर के रेत सप्लायर्स के एक दल ने आज बीजेपी विधायक बृजमोहन अग्रवाल से मिलकर वर्तमान रेत नीति और रिश्वतखोरी की पीड़ा सुनाई ।

उन्होंने कहा कि नई रेत नीति ने हमे भिखारी बना दिया है । इसके अलावा सरकार को रोयल्टी का भी नुकसान हो रहा है ।

उन्होंने विधायक को बताया कि हमे प्रति गाड़ी 90 हज़ार रुपये किश्त के पटाने पड़ते हैं । 4 महीने, हमारा काम कोर्ट के कारण बन्द था । रायपुर में 14 हज़ार गाड़ियां चलती हैं ।

नई रेट लिस्ट जारी हुई है । एक गाड़ी चलाने का हमसे सड़कों पर थानेदार, नायब तहसीलदार, तहसीदार, एसडीएम, माइनिंग वाले सभी पैसे माँगते हैं । घाट पर 500 रुपये लोडिंग के बदले 5000 मांगते हैं ।

रायपुर जिले के निकटवर्ती थाने हमारी गाड़ियों से भरे हुए हैं । कलेक्टर 1 महीने के पहले गाड़ी छोड़ते नहीं ।

शिकायत सुनने के बाद विधायक बृजमोहन ने कहा कि यह बातें उन्हें लिखित में दें और इसका इलाज या तरीके भी लिख कर दें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *