मुख्यमंत्री बघेल की नाराज़गी के बाद अब दिल्ली की डॉक्टर मशीन से पाटेंगे रायपुर के गड्ढे…

Spread the love
रायपुर, 10 अक्टूबर 2022, 19.50 hrs : रायपुर में इन दिनों गड्ढों की भरमार है । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सख़्ती के कारण अब शहर की सड़कों में हुए गड्ढों की मरम्मत मैन्यूल तरीके से, तेजी से शुरू ही चुका है ।

दिल्ली से आई रोड डॉक्टर मशीन से करीब 2 हजार वर्ग फीट के सैकड़ों गड्ढों की सप्ताह भर के भीतर फीलिंग कर दी गई है । निगम कमिश्नर मयंक चतुर्वेदी ने रोड डॉक्टर मशीन के अलावा मैनुअल पद्धति से भी सड़कों के पेंच भरने के निर्देश दिए हैं ।

निगम अधिकारी बता रहे हैं कि अभी स्टेशन रोड, तेलघानी नाका राठौर चौक के आसपास की सड़कों में हुए गड्ढों को भरा जा रहा है । आज रात निवेदिता स्कूल के आसपास में काम किया जाएगा । रोड डॉक्टर मशीन विशालकाय कटेंनर की तरह है । ट्रैफिक में बाधा उत्पन्न ना हो इसलिए रोड का काम रात 10 बजे से किया जाएगा ।

रिपेयरिंग की इस मशीन में गैस की पाइप लाइन होती है जिसकी मदद से खराब हुई सड़क को 140 डिग्री तक पिघलाया जाता है ।

अभी एक ही मशीन से कार्य किया जा रहा है ।  कार्य की रफ्तार बढ़ाने के लिए दूसरी मशीन भी जल्द आएगी ।  फाफाडीह इलाके में भी मैनुअल पद्धति से गड्ढों को भरा जा रहा है । सड़कों को भरने का काम 2 अक्टूबर से शुरू किया गया है । वैसे बारिश की वजह से भी काम रुक जाता है । निगम कमिश्नर ने इस काम की नियमित रूप से मॉनिटरिंग कर कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *