कल खुल जायेगा लॉक डाउन । आज व्यापारियों के साथ बैठक में कलेक्टर ने तय की समय सीमा…

Spread the love

रायपुर, 06 अगस्त 2020, 16.30 hrs : आज लॉक डाउन का अंतिम दिन है । राज्य के सभी जिलों में लॉकडाउन हट जाएगा, लेकिन रायपुर में लॉकडाउन हटने के साथ-साथ कुछ पाबंदियां भी सख्ती के साथ लागू की गई हैं, जिसमें रात का कर्फ्यू शामिल है ।

लॉकडाउन पर जिला प्रशासन ने दुकानों के खोलने और बंद करने का समय निर्धारित किया है । निर्धारित समय के अनुसार व्यापारियों को दुकानें खोलनी होगी । प्रतिदिन 8 घंटे ही खुलेंगी दुकानें । फैसला व्यापारिक संगठन और जिला प्रशासन की बैठक में लिया गया है ।

रविवार को सभी व्यवसाय को बंद करते हुए एक दिन का साप्ताहिक लॉकडाउन रखा गया है ।

रायपुर में छूट का निर्धारित समय :

सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक : सब्जी, डेयरी, मटन, मछली की दुकानें खुलेंगी.

सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक : किराना, जनरल, प्रोविजन की दुकानें ।

दोपहर 12 बजे से रात 8 बजे तक : अन्य समस्त व्यवसाय खुलेंगी.

सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक : रेस्टोरेन्ट होटल में बैठकर खाना खा सकेंगे ।

रात 8 बजे से रात 10 बजे तक : खाने की होम डिलीवरी होगी ।

सुबह 6 से 9 बजे तक और शाम 5 से रात 8 बजे तक :  ठेले पर खाद्य सामग्री ।

रविवार को सिर्फ सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक- डेयरी की दुकान खुलेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *