लॉक डाउन में ढील देना बना खतरा ! बाज़ार में ऐसी भीड़ जैसे कल नहीं खुलेगी दुकाने और बाजार

Spread the love

रायपुर, 21 अप्रैल 2020, 19.50 hrs : कोरोना संकट के कारण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 21 दिन का लॉकडाउन घोषित किया । कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोबारा, 14 अप्रैल के बाद लॉकडाउन-2, कुछ अति आवश्यक सेवाओं में छूट के साथ, 3 मई तक का बढ़ा दिया ।

छूट मिलने के बाद लोग बाजारों में ऐसे टूट पड़े जैसे कल दुकानें खुलेंगी ही नहीं । लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करते नजर आए और ज़्यादातर जगहों पर भीड़ इकट्ठी हो गई । पुलिस ने लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों पर महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई भी की । शहर के सब्जी मंडी, किराना दुकान, चिकन, मटन, व दवाई दुकानों सहित फल मार्केट में लोगों की भारी भीड़ लग रही है ।

जिला प्रशासन के समझाइश के बाद भी लोग लॉकडाउन के नियमों का पालन नही कर रहे है । लोग बिना मास्क लगाये घूमते नज़र आये । बिना मास्क लगाए घूमने वालों पर नगर निगम व पुलिस द्वारा जुर्माना की कार्रवाई की गई है । 20 अप्रैल से कुछ संस्थाओं व कुछ उधोगो व कामगरों को थोड़ी छूट दी गई है ।

20 अप्रैल के बाद किराना दुकान, सब्जी मंडी, डेयरी, सहित अति आवश्यक सेवाओं वालों को थोड़ी राहत मिली है । लेकिन लोगों की भीड़ किराना दुकान, सब्जी बाजार, दवाई दुकान, चिकन, मटन दुकान व अन्य जगहों पर दिखाई दे रही है इसलिए संक्रमण का खतरा बना हुआ है ।

3 मई तक लॉक डाउन लगाया गया है । मगर जिला प्रशासन देश मे बढ़ते कोरोना संक्रिमतो की संख्या को देखते हुए पूरी तरह से ढील नही दे रहे है । अब लॉक डाउन के चलते सभी की रोजी रोटी पर संकट आ गया है जिस के कारण थोड़ी ढील दी जा रही है । लेकिन बाज़ारो में लोगों की बढ़ती भीड़ को देखकर ऐसा लग रहा है कि कही यह ढील भारी पड़ सकती है ।

देश मे कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, साथ ही कोरोना से मरने वालों की भी संख्या बढ़ रही है । इसल कुछ राज्यों में पूरी तरह से लॉकडाउन रखा गया है । जिन जिलों में कोरोना पीड़ितों की संख्या अधिक है उन जगहों को हॉट स्पॉट घोषित कर दिया गया है । यहाँ सिर्फ होम डिलीवरी से ही जरूरी सामानों आए दवाइयों की सप्लाई हो रही है । 20 अप्रैल के बाद से कुछ जगहों पर ढील दी गई है जिसका सही पालन नही करने से संक्रमण बढ़ भी सकता है । WHO कोरोना महामारी को लेकर चिंतित है कि यह आंकड़े अभी भी और भी बढ़ सकते हैं ।

सरकारों को लॉक डाउन में ढील देने के साथ, बाजारों में भीड़ ना हो, इस पर भी मंथन करना होगा । जिस तरह सरकारी और अन्य निजी संस्थानों में Work from home पद्यति अपनाई जा रही है, उसी तरह Deliver at home ही इसका सबसे उपयुक्त समाधान हो सकता है । ऐसे समय में सिर्फ़ और सिर्फ़ अति आवश्यक वस्तुओं का ही क्रय होना चाहिये ताकि लोग घरों से ना निकले ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *