जयपुर के मशहूर साबरी ब्रदर्स के कव्वाल फरीद साबरी का निधन…

Spread the love

जयपुर, 21 अप्रैल 2021, 14.20 hrs :  बॉलीवुड में राजस्थान, जयपुर के प्रसिद्ध कव्वाल फरीद साबरी नहीं रहे । साबरी ने बुधवार सुबह निधन हो गया ।

मंगलवार रात को फरीद साबरी की तबीयत काफी बिगड़ गई थी । उन्हें निमोनिया हो गया था । उसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया । बुधवार सुबह उनका इंतकाल हो गया ।

फरीद साबरी के भाई अमीन साबरी ने बताया कि उनकी तबीयत मंगलवार रात ही बिगड़ी थी । उससे पहले उनकी तबीयत ऐसी कुछ खास खराब नहीं थी । डॉक्टर से मिली जानकारी के मुताबिक डाइबीटीज की वजह से उनकी किडनी और लंग्स पर इसका काफी असर हुआ था । उनका निमोनिया बिगड़ गया था । फिलहाल फरीद साबरी के पार्थिव शरीर को राजधानी जयपुर में उनके पैतृक निवास मथुरा वालों की हवेली पर लाकर रखा गया है ।

फरीद साबरी को मिस्कीन शाह कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा । अमीन साबरी ने बताया कि हम लोगों से अपील कर रहे हैं कि जनाजे में ज्यादा लोग शामिल न हों क्योंकि कोरोना के चलते हालात बहुत खराब हैं । ऐसे में कोरोना वायरस की चेन को रोकने के लिए जरूरी है कि कम से कम लोग उनके जनाजे में शामिल हों ।

फरीद साबरी और अमीन साबरी की जोड़ी बॉलीवुड में काफी मशहूर रही है । साबरी बंधु लंबे समय से जयपुर में कव्वालियां गाते रहे हैं । उनकी कव्वालियां देश-विदेश में काफी मशहूर हैं । साबरी बंधु की जोड़ी में से फरीद साबरी का इस दुनिया से रुखसत होना अपने आप में काफी दुख की खबर है । हिन्दी फिल्म ‘सिर्फ तुम’ में ‘इक मुलाकात जरूरी है सनम’ और ‘हिना’ में ‘देर ना हो जाए’ जैसे सुपरहिट गीत गाने उन्हीं के नाम हैं ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *