रायपुर, 10 अक्टूबर 2024, 15.10 hrs : देश में विजयादशमी पर्व धूमधाम से मनाने की तैयारी चल रही । पर छत्तीसगढ़, रायपुर के बीरगांव क्षेत्र के एक बड़े शासकीय स्कूल मैदान में इस बार रावण नहीं जलेगा । रावण दहन के अवसर पर होने वाले रामलीला का आयोजन भी नहीं होगा । क्योंकि प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी हैं ।
RO No.13012/1 dtd: 10/10/2024
बिरगांव दशहरा उत्सव समिति ने स्कूल के मैदान में विजयादशमी के अवसर पर रावण दहन और रामलीला का आयोजन करने की अनुमति जिला प्रशासन से मांगी थी । पत्र पर जिला प्रशासन ने स्कूल प्राचार्य से उनका अभिमत माँगा । प्राचार्य ने प्रबंध समिति और शाला विकास समिति की बैठक लेकर सबकी राय मांगी ।
बैठक में सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से स्कूल के खेल मैदान को स्कूल और बच्चों के खेलजूद के अलावा अन्य किसी भी राजनितिक, धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन के लिए नहीं दिए जाने का निर्णय लिया । इस बात से अभिमत के साथ स्कूल ने प्रशासन को अवगत करा दिया ।
जिला प्रशासन ने उक्त मैदान में आयोजन की अनुमति देने से इंकार करते हुए दशहरा उत्स्व समिति को जवाबी पत्र लिखते हुए अवगत करा दिया हैं ।