(हो. स.)…😊😊😊
रायपुर, 10 मार्च 2020, 22.45 hrs : सूत्रों से खबर मिली है कि छत्तीसगढ़ से राज्यसभा की दो सीटों के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नाम तय कर दिया है ।
अभी, छत्तीसगढ़ में राज्यसभा की दो सीटों में, एक पर काँग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा हैं तो दूसरी सीट पर बीजेपी के रणविजय सिंह हैं । इन दोनों का कार्यकाल 22 मार्च को समाप्त हो रहा है ।
इसबार, काँग्रेस को, विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत मिला है जिसके कारण बीजेपी से अब कोई सदस्य राज्यसभा नहीं जा पाएंगे । दोनों seats काँग्रेस के खाते में जाने वाली है ।
इनमें से मोतीलाल वोरा की सीट पर उन्हें दोहराना तय था । दूसरी सीट पर काँग्रेस के अनेक नेताओं की नज़र बनी हुई थी । इस बीच, काँग्रेस के प्रदेश महासचिव गिरीश देवांगन के नाम की चर्चा जोरों से उठी । कहा तो यहाँ तक जाने लगा कि गिरीश का नाम पीसीसी ने केंद्रीय काँग्रेस को भेज दिया है । गिरीश देवांगन, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अति करीबी हैं और उन्होंने काँग्रेस के संकटकाल मे, तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल के लिए पसीना बहाया था ।
किंतु अचानक मुख्यमंत्री ने राज्यसभा के दोनों दावेदारों के बदल कर, दो नए नाम, वरिष्ठ नेता सत्यनारायण शर्मा और करुणा शुक्ला के नाम पर अपनी सहमति दे दी है ।
सत्यनारायण शर्मा लम्बे समय से काँग्रेस का नेतृत्व करते रहे हैं । उन्हें अविभाजित मध्यप्रदेश के समय, छत्तीसगढ़ क्षेत्र का undeclared मुख्यमंत्री कहा जाता था । वे जोगी मंत्रिमंडल में मंत्री के अलावा छत्तीसगढ़ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष भी रहे हैं ।
दूसरी सीट पर काँग्रेस के अनेक नेताओं की नज़र बनी हुई थी । पर इस सीट के लिए करुणा शुक्ला के नाम का प्रस्ताव गया है । बीजेपी से काँग्रेस प्रवेश कर चुकी और विधानसभा चुनाव में बीजेपी के मुख्यमंत्री रहे, डॉ. रमन सिंह को पसीने छुड़ाने वाली वरिष्ठ नेत्री करुणा शुक्ला के नाम पर भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने मुहर लगा दी है ।
अब देखने वाली बात होगी कि दोनों seats पर वर्ग विशेष के दो नाम पर सहमति केंद्रीय नेतृत्व देगा ?