2020 के निकाय चुनाव में काँग्रेस ने बनाई बढ़त । 10 निकायों की पहली बढ़त के साथ, पूर्व मुख्यमंत्री के क्षेत्र राजनांदगांव में काँग्रेस महापौर बनी हेमा देशमुख

Spread the love

राजनांदगांव : 10 निकाय सीटोंके पहली जीत मिली कांग्रेस को । हेमा देशमुख चुनी गई राजनांदगांव की नयी महापौर । हेमा देशमुख ने पुराना हिसाब चुकता कर लिया । हेमा के पति सुदेश देशमुख भी कार्यकारी महापौर रह चुके हैं । ज्ञात हो कि शोभा सोनी ने कभी हेमा को हराकर ही महापौर की कुर्सी पाई थी ।

महापौर पद के लिए हुए चुनाव में 51 में से हेमा देशमुख को 31 वोट मिले, वहीं भाजपा की शोभा सोनी को सिर्फ 20 वोट ही मिले । लोग अचंभित रह गए जब भाजपा के 21 पार्षदों में से सिर्फ़ 20 पार्षद ही शोभा सोनी को दिये । सोचनीय है कि क्या 1 वोट में कांग्रेस ने सेंध लगा ली और वो भी पूर्व मुख्यमंत्री के क्षेत्र में ?

भाजपा के पार्षद ने क्रांस वोटिंग की । कांग्रेस के प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर ने चुनाव की कमान संभाली थी। कांग्रेस के पार्षद और अन्य दो निर्दलीय पार्षदों के साथ मो. अक़बर लगातार संपर्क में थे ।

दरअसल, काँग्रेस के 28 पार्षदों के अलावा 3 अन्य पार्षदों ने भी काँग्रेस को समर्थन दे दिया जिनमें से एक बीजेपी के पार्षद ने क्रॉस वोटिंग कर दी । निगम में बहुमत के लए 26 पार्षदों के समर्थन की जरूरत थी ।

छत्तीसगढ़ नगर निगमों में महापौर और सभापति के पदों के लिए अप्रत्यक्ष प्रणाली से शुक्रवार को निर्वाचन प्रारंभ हो गया । राजनांदगांव में कांग्रेस की हेमा देशमुख राजनांदगांव की महापौर के साथ साथ, हरिनारायण धकेता सभापति निर्वाचित हुए । हरिनारायण धकेता ने भाजपा के शिव वर्मा को 10 मतों से हराकर सभापति पद पर भी कब्जा कर लिया । महापौर चुनाव के पहले नवनिर्वाचित पार्षदों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।

इस दौरान जिले के प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर के अलावा कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, प्रदेश कांग्रेस महामंत्री गिरीश देवांगन और कांग्रेस की महिला नेता करुणा शुक्ला मौजूद थीं । शपथ ग्रहण के बाद महापौर पद के लिए कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया । सभापति पद के चुनाव में कांग्रेस के हरिनारायण धकेता के खिलाफ भाजपा के शिव वर्मा मैदान में थे । शिव वर्मा को 21 मत मिले, वहीं हरिनारायण धकेता को 30 मत मिले ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *