रायपुर, 13 नवम्बर 2024, 20.25 hrs : आज रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में हुए उपचुनाव में कुछ क्षेत्रों का आज दौरा करने के बाद बहुत ही चौकाने वाले नज़ारे दिखे ।
ज़्यादातर बीजेपी बूथों में भीड़ बहुत कम देखी । वहीं कांग्रेस खेमें में सुबह से लेकर देर शाम तक ज़्यादातर बूथों में भीड़ के साथ साथ, कांग्रेस वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता मोर्चे पर डटे रहे ।
कांग्रेस के युवा प्रत्याशी आकाश शर्मा ने बीजेपी पूर्व महापौर और सांसद, वरिष्ठ प्रत्याशी सुनील सोनी को जम कर टक्कर दी है । समझा जा सकता है कि यदि 50 प्रतिशत से कम वोटिंग होती है तो कांग्रेस की स्थिति ठीक हो सकती है ।
मैंने कल भी कहा था और आज भी कह रही हूँ कि नतीजे चौकाने वाले हो सकते हैं ।
सारे निर्दलीय प्रत्याशी 500 से 1000 के बीच वोट पा सकते हैं । ये निर्दलीय प्रत्याशी, बीजेपी का ही वोट काटेंगे । अल्पसंख्यक मतदाता, कांग्रेस से कुछ नाराज़ लगे ।
वैसे, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, दीपक बैज ने इस बार सभी वरिष्ठ कांग्रेसियों को बता दिया है कि रणनीति के साथ, दमदारी से और छोटे कार्यकर्ताओं के साथ मिल कर, चुनाव कैसे लड़ा जाता है ! कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री, सभी पूर्व मंत्री, समस्त पदाधिकारियों को सड़क पर और घर-घर पहुंचा दिया ।
वहीं रायपुर दक्षिण क्षेत्र से 35 साल के बीजेपी विधायक रहे बृजमोहन अग्रवाल के भी इस उपचुनाव में पसीने छूट गए ऐसा प्रतीत हुआ ।
अब किसकी जीत, किसकी हार, यह तो 23 नवम्बर को ही पता चलेगा ।*