AIIMS, रायपुर ने कोरोना सैंपल जांच से किया इनकार, राज्य सरकार को लिखा पत्र…जानिए वजह !

Spread the love

रायपुर, 08 जून 2020, 21.35 hrs : रायपुर AIIMS ने कोरोना सैंपल की जांच करने से इनकार कर दिया है । प्रबंधन ने राज्य सरकार को एक पत्र लिख कर कारण बताया है ।

AIIMS ने छत्तीसगढ़ सरकार को लिखे अपने पत्र में बताया कि सैंपल की ज्यादा पेंडेंसी हो रही है इसलिए नए सैंपल जांच करने में अस्पताल असमर्थ है । एम्स प्रबंधन ने कहा है कि संभवत: 10 दिनों तक अब कोई सैंपल नहीं ले सकेंगे । सैम्पल्स की पुरानी पेंडेंसी समाप्त होने के बाद ही नए सैंपल लिया जा सकेगा ।

वर्तमान में एम्स में रोजाना करीब 800 से ज्यादा सैंपल जांच के लिए पहुंच रहे हैं जिनमें से सिर्फ़ 200 सैंपल की जांच हो पाती है । वहीं 600 सैंपल पैंडिंग रह जाते हैं । इसलिए लगातार पेंडेंसी बढ़ती जा रही है ।

स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि पिछले तीन दिनों में एम्स में 2500 से ज्यादा सैंपल जांच के लिए आ चुके हैं । 07 जून को 721, 6 जून को 1376 और 5 जून को 620 केस ऐसे थे, जिनकी जांच की रिपोर्ट नहीं आई थी ।

राज्य में अब तक 88896 कोरोना संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए । इनमें 84344 निगेटिव आए, जबकि 3481 की रिपोर्ट का इंतजार है ।

किन जिलों से आते हैं सबसे ज़्यादा सैंपल :
जानकारी के मुताबिक, एम्स में रायपुर के अलावा कवर्धा, राजनांदगांव, बलोद, दुर्ग व कोरबा जिले से सैंपल जांच के लिए आते हैं । राज्य कोरोना कंट्रोल डेस्क के पीआरओ डॉ. अखिलेश त्रिपाटी ने बताया कि रायपुर एम्स ने पत्र लिखकर राज्य सरकार को सूचित किया है कि उनके पास सैंपल ज्यादा लंबित हैं । इसकी वजह से नए सैंपल की जांच मुनकिन नहीं है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *