रायपुर शंकर नगर के विद्या मेडिकल में छापा : मुनाफाखोरी के खेल में खाद्य एवं औषधि विभाग की कार्रवाई

Spread the love

रायपुर, 4 मार्च 2020, 13.00 hrs : रायपुर के शंकर नगर इलाके मे विद्या मेडिकल स्टोर्स पर खाद्य एवं औषधि विभाग ने छापामार कार्रवाई की है । कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के दौर में भी मुनाफाखोरी के गोरखधंधे की शिकायत पर कार्रवाई की गई है ।

ड्रग विभाग ने विद्या मेडिकल में छापामार कर बड़ी संख्या में मॉस्क और सेनेटाइजर बरामद किया है ।

विद्या मेडिकल स्टोर्स में मॉस्क और सेनेटाइजर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होने के बावजूद, इनकी कालाबाजारी की जा रही थी । सरकार के निर्देशों को ऑवर लुककर मॉस्क और सेनेटाइजर, दो से तीन गुने दाम पर बेचा जा रहै थे। जबकि सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि कोई भी सेनेटाइजर एमआरपी से अधिक कीमतों में नहीं बेचा जाएगा और उपलब्धता पर जरूरतमंद को लौटाया भी नहीं जाएगा । मॉस्क की कीमतें भी सरकार ने निर्धारित कर रखी है, इसके बावजूद विद्या मेडिकल स्टोर्स में निर्देशों का खुले तौर पर उल्लंघन किया जा रहा था ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *