पुष्कर मेला 2024… पुष्कर मेले में क्या-क्या रहेगा खास… कब से होगा शुरू…

Spread the love

अजमेर, 8 नवम्बर 2024, 8.20 hrs : राजस्थान की संस्कृति, विरात और शानो-शौकत देखना चाहते हैं तो इस हफ्ते शुरू होने वाले पुष्कर मेले में ज़रूर जाएं । यह एक ऐसा अनुभव होगा, जिसे आप पूरी जिंदगी याद रखना चाहेंगे ।

दिन में तेज गर्मी होती है लेकिन शाम ढलते-ढलते मौसम बिल्कुल बदलने लगता है । पुष्कर मेला 9 से 15 नवंबर तक चलेगा । यहां देशों-विदेशों के लोग घूमने के लिए आते हैं ।

यहां आपको राजस्थानी कला-संस्कृति और लाजवाब व्यंजनों का स्वाद मिलेगा । दरअसल, ये मेला ऊंटों के लिए भी जाना जाता हैं । यहां ऊंटों की खरीद-बिक्री होने के साथ-साथ शिल्पकला और हाथों से बनाए गये सामानों को खरीदने का मौका भी मिलेगा ।

सांस्कृतिक कार्यक्रम :
अगर आप पुष्कर घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो यहां जाकर आपको जरा भी बोरियत महसूस नहीं होगी । पुष्कर झील के घाटों पर कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है । यहां राजस्थानी नृत्य और स्थानीय कलाकारों द्वारा संगीत पेश किया जाता है । इसके ही मेले में कई तरह की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाती हैं ।

पुष्कर मेले में बड़ी मुछों की प्रतियोगिता, फोटोग्राफी, पगड़ी बांधना और ऊंटों की दौड़ समेत कई सारी प्रतियोगिताएं करवाई जाती हैं । इनमें बड़ी संख्या में लोकल पर्यटकों के अलावा विदेशी लोग भी आते हैं ।

इन जगहों पर जाएं घूमने :
पुष्कर झील – पुष्कर की झील जरूर देखें । इस झील के चारों ओर 52 घाट हैं । इस झील का पानी बहुत ही पवित्र माना जाता है । खासतौर पर पुर्णिमा वाले दिन इस झील में डुबकी लगाने की परंपरा है ।

ब्रह्मा मंदिर – पुष्कर में भगवान ब्रह्मा जी का इकलौता मंदिर है । इस मंदिर में दर्शन के लिए जाया जाता है । मंदिर से पुष्कर झील और अरावली पहाड़ी का नजारा देखने को मिलता है ।

ऊंट सफारी – यहां आकर ऊंट सफारी का मजा भी ले सकते हैं । जहां इस शहर की सीमा जहां खत्म होती है, ठीक उसी जगह से रेगिस्तान की शुरुआत होती है ।

कैसे पहुंचे पुष्कर :
पुष्कर जाने के लिए सबसे पहले अजमेर जाना होगा । ट्रेन या बस से भी अजमेर जा सकते हैं । अजमेर से आप टैक्सी और बस से भी पुष्कर जा सकते हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *