पंजाब सरकार ने बॉयोमेट्रिक अटेंडेंस पर रोक लगाई । सरकारी दफ्तरों में मैनुअली तरिके से होगी अटेंडेंस

Spread the love

नई दिल्ली, 5 फरवरी 2020, 17.30 hrs : पंजाब सरकार ने अब सरकारी दफ्तरों पर बॉयोमेट्रिक अटेंडेंस पर रोक लगा दी है । अब पंजाब के सरकारी दफ्तरों में मैनुअली अटेंडेंस होगी ।

देश में कोरोना वायरस के पंजाब सरकार ने यह कदम उठाया है । जानकारी मिली है कि 5 फरवरी तक देश मे लगभग 225 कोरोना वायरस के मरीज़ पाये गए हैं । हर देश मे मास्क के लिए मारामारी मची है ।

अब तक 84 देश कोरोना के चपेट में आ चुके हैं ।
यह भी पता चला है कि महिलाओं से ज़्यादा पुरुषों को कोरोना से खतरा है । वो इसलिए कि महिलाएं घर पर ज़्यादा रहती हैं और वो बाहरी संपर्क में कम आती है । पर डॉक्टरों का कहना है कि यह बात गलत है । 95000 लोग कोरोना संक्रमित हैं । अब तक 3200 कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है ।

दिल्ली के सभी प्राइमरी स्कूल कोरोना के कारण बन्द किये गए ।

यह दावा भी किया जा रहा है कि आर्सेनिक अल्बम 30 के 3 दिन तक दिन में 2 या 3 बार सेवन से कोरोना से बच जा सकता है । सोशल मीडिया पर आयुष मंत्रालय द्वारा इस तरह इस दवा के सेवन की सलाह दी है । पता चला है कि यह दवा हर तरह के फ्लू से बचने की दवा है । ये रोग प्रतिरोधक दवा है । पर यह भी कहा कि यह दवा इम्यून सिस्टम बढ़ाने के लिए है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *