बधाई, विधायक शैलेश पांडेय, इनके मॉडल को फॉलो करें – पीएल पुनिया ने कहा

Spread the love

बिलासपुर, 18 अप्रैल 2020, 17.30 hrs : कॉग्रेस प्रदेश प्रभारी पी एल पूनिया ने कहा है कि कोरोना वायरस से शहर को बचाने विधायक शैलेष पांडेय मॉडल एक कारगर उपाय है, जिसे सभी को फॉलो करना चाहिए । कल, 17 अप्रैल को ही कुल 3324 घरों में विधायक शैलेष पांडेय की 34 टीमें गयी जो, अब तक की सबसे बड़ी टीम थी ।

कोरोना वायरस के संक्रमण से शहर को बचाने और लॉक डाउन का पालन कराने विधायक शैलेष पांडेय की पहल पर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा शहर के वार्डों में सर्वे कर लोगो के स्वास्थ्य और ट्रेवल हिस्ट्री के बारे में आंकड़े एकत्र किया जा रहा है । अभी तक 53 हजार नागरिकों के बारे में सर्वे किया जा चुका है ।

कोरोना वायरस से निपटने के लिए सभी राज्य और जिले अपने अपने स्तर पर जुटे हुए हैं । इसी बीच बिलासपुर जिले में जिस तरह डोर टू डोर सर्वे किया जा रहा है उस पैटर्न की प्रदेश भर में तारीफ हो रही है ।

प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने स्वयं अन्य जिलों को सुझाव दिया है कि वे विधायक शैलेष पांडेय के मॉडल को फॉलो करें । बिलासपुर में रविवार से जारी डोर टू डोर सर्वे के तहत अब तक करीब 53,000 से अधिक लोगों के स्वास्थ्य संबंधी डाटा इकट्ठा किया गया है ।

शुक्रवार को 34 टीम के 136 सदस्यों ने कुल 3324 घरों में पहुंचकर 15,207 लोगों के आंकड़े इकट्ठा किया । सरकण्डा के बंगाली पारा जोरातालाब, जातिया तालाब, इमली भाटा, अटल आवास, हनुमान मंदिर, सतबेह्निया मंदिर, चांटीडीह, चिंगराजपारा और वही के अन्य क्षेत्र का परीक्षण किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *