प्रदेश के कुछ आईएफएस का होगा प्रमोशन, राकेश चतुर्वेदी हेड ऑफ फॉरेस्ट फोर्स, के अलावा ये बनेंगें पीसीसीएफ

Spread the love

रायपुर, 06 जुलाई 2020, 14:00 hrs : भारतीय वनसेवा के ) अफसरों के प्रमोशन का प्रस्ताव है । हैड ऑफ फॉरेस्ट फोर्स, दो पीसीसीएफ और चार एडिशनल पीसीसीएफ के पद पर होगा प्रमोशन । पदोन्नति समिति की बैठक हफ्तेभर के भीतर होने की उम्मीद है ।

हैड ऑफ फॉरेस्ट फोर्स मुदित कुमार सिंह की वन विभाग से बाहर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान में पोस्टिंग हो गई है । हैड ऑफ फॉरेस्ट फोर्स का पद सीएस और डीजीपी के समकक्ष वेतनमान का है ।

इस पद पर पीसीसीएफ (मुख्यालय) राकेश चतुर्वेदी की पदोन्नति तकरीबन तय मानी जा रही है । चतुर्वेदी 85 बैच के अफसर हैं और मुदित कुमार सिंह के बाद सबसे सीनियर अफसर हैं । हैड ऑफ फॉरेस्ट फोर्स की डीपीसी में एक सदस्य केन्द्र सरकार द्वारा नामांकित अफसर रहेंगे ।

केन्द्र सरकार ने डीपीसी के एक सदस्य के लिए अभी किसी को नामांकित नहीं किया है । दो-चार दिन के भीतर सारी प्रक्रिया पूरी होने की उम्मीद है । केन्द्र सरकार ने पीसीसीएफ के एक अतिरिक्त पद की स्वीकृति दे दी है ।

पीसीसीएफ स्तर के अफसर वन विकास निगम के एमडी राजेश गोवर्धन भी अगले महीने रिटायर हो रहे हैं । ऐसे में अब दो पद के लिए डीपीसी होने वाली है । इसमें सीनियर एपीसीसीएफ पीसी पाण्डेय और देवाशीष दास का नंबर लग सकता है ।

94 बैच के चार सीसीएफ को एपीसीसीएफ के पद पर पदोन्नति देने का प्रस्ताव है । इनमें सुनील कुमार मिश्रा, प्रेम कुमार, ओपी यादव और अनूप विश्वास पदोन्नत किए जाएंगे । इसके अलावा पांच सीएफ से सीसीएफ के पद पदोन्नति का भी प्रस्ताव है । उम्मीद है कि प्रमोशन की8 प्रक्रिया हफ्तेभर के भीतर पूरी हो जाएगी । पदोन्नति के साथ-साथ विभाग में कुछ फेरबदल भी हो सकते हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *