प्रधानमंत्री ने 20 लाख करोड़ का “आत्म निर्भर आर्थिक योजना” का ऐलान किया । नये रूप रंग का होगा लॉक डाउन 4 । राज्यों की लॉक डाउन 4 में अहम भूमिका

Spread the love

नई दिल्ली, 12 मई 2020, 20.07 hrs : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अपने सम्बोधन में देश के लिए 20 लाख करोड़ की “आत्म निर्भर आर्थिक योजना” पैकेज की घोषणा की है ।

इस योजना से आत्म निर्भर आर्थिक योजना : उन्होंने कहा है कि लेबर, लॉ, लैंड, लिक्विडिटी भारतीय उद्योग जगत का पैकेज है । कल वित्तमंत्री इस बारे में बताएंगी । 6 साल के सुधारों से हम और सक्षम होंगे । पूरा पैसा ग़रीबो तक पहुंचा है । अब सुधारों को और गति देनी है । इन सुधारों से कारोबार को बल मिलेगा । इन हालात में देखी ग़रीबों की शक्ति । इस बीच गरीबों ने बहुत कष्ट झेले हैं । हर तबके के लिए पैकेज में कुुुछ है ।

हमारे लोकल ने हमे बचाया : प्रधानमंत्री ने कहा कि हमे लोकल को जीवन बनाना होगा । हमे लोकल के लिए ‘वोकल’ बनना है । लोकल का गर्व से प्रचार करें । खड़ी को अपने बड़ा ब्रांड बनाया है

हमे कोरोना के साथ जीना होगा :   नये रंग रूप में का होगा लॉक डाउन का 4था चरण । 21वी सदी को भारतीय सदी बनाना है । जन शक्ति, संकल्प-शक्ति चाहिए ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *