6 हाथियों की मौत से नाराज़ मुख्यमंत्री बघेल ने किया बड़ा फेरबदल, PCCF और अन्य अधिकारियों पर

Spread the love

रायपुर, 19 जून 2020, 19.30 hrs : छत्तीसगढ़ में पिछले 10 दिनों में 6 हाथियों की मौत से नाराज़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नाराजगी जताते हुए बड़ा कद उठाया । PCCF समस्त अन्य अधिकारियों का किया फेरबदल ।

PCCF वाइल्ड लाइफ अतुल शुक्ला को हटाया गया । पीवी नरसिम्हा को बनाया गया है PCCF वाइल्ड लाइफ ।

PCCF वाइल्ड लाइफ अतुल शुक्ला के साथ-साथ धरमजयगढ़ और बलरामपुर और बैकुंठपुर  के DFO की भी राज्य सरकार ने छुट्टी कर दी है। PCCF वाइल्डलाइफ अतुल शुक्ला को डायरेक्टर बनाया गया है ।

इसके अलावा सरकारी बंगले में स्विमिंग पुल बनाने वाले राजेश चंदेला को मुख्यालय वापस बुलाया गया है । वहीं धरमजयगढ़ की DFO प्रियंका पाण्डेय और बलरामपुर के डीएफओ प्रणय मिश्रा को भी रायपुर मुख्यालय बुला लिया गया है ।

साथ ही केशकाल के डीएफओ मणि वाषम का धरमजयगढ़ का नया डीएफओ और गुरू घासीदास नेशनल पार्क के डायरेक्टर इमू तेशू आव को बैकुंठपुर का नया डीएफओ बनाया गया है । वन विभाग के उप सचिव धमशील को केशकाल का नया डीएफओ, और लक्ष्मण सिंह को बलरामपुर वन मंडल की नयी जिम्मेदारी दी गयी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *