प्लेटफॉर्म टिकट से भी कर सकते हैं रेलयात्रा, बस देने होंगे इतने पैसे

Spread the love

यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए भारतीय रेलवे कई सेवाएं देती है ।

लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि हमें रेलवे की सुविधाओं के बारे में पता ही नहीं होता । आज हम आपको रेलवे की एक ऐसी ही सुविधा के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके तहत ट्रेन की टिकट बुक करने के लिए आपको लंबी लाइनों में नहीं लगना होगा यानी टिकट बुकिंग काउंटर में यात्रियों को घंटों तक खड़ा नहीं होना पड़ेगा ।

प्लेटफॉर्म टिकट से करें ट्रेन में सफर :
अब तक आपको लगता होगा कि सिर्फ टिकट रिजर्वेशन खिड़की और ऑनलाइन माध्यम से ही ट्रेन की टिकट बुक की जा सकती है । वहीं कभी अचानक यात्रा करनी पड़ती है तो आप तत्काल टिकट को ही एकमात्र विकल्प मानते हैं । लेकिन, आज हम आपको प्लेटफॉर्म टिकट के बारे में बताने जा रहे हैं । इमरजेंसी में यात्री प्लेटफॉर्म टिकट लेकर ट्रेन में सफर कर सकते है ।

10 रुपये में खरीदें प्लेटफॉर्म टिकट :
भारतीय रेलवे द्वारा जारी की जाने वाली प्लेटफॉर्म टिकट के कई लाभ हैं । इसके माध्यम से आप प्लेटफॉर्म पर जा सकते हैं और यह आप रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर से महज 10 रुपये में खरीद सकते हैं । हालांकि इसके तहत आपको ट्रेन से सफर करने की अनुमति कुछ शर्तों पर मिलती है। 10 रुपये की टिकट से आप दो घंटे तक प्लेटफॉर्म पर रह सकते हैं अर्थात आपको दो घंटे तक अपने परिजनों को प्लेटफॉर्म तक छोड़ने या उन्हें वहां से लेने की अनुमति मिलती है। आइए जानते हैं कि आप इससे रेलयात्रा कैसे कर सकते हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *