परेश रावल बने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के अध्यक्ष …

Spread the love
नई दिल्ली, 10 सितंबर 2020, 20.45 hrs : मशहूर अभिनेता और गुजरात से बीजेपी के पूर्व सांसद परेश रावल आज,  गुरुवार को नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी) का अध्यक्ष बनाया गया है । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने परेश रावल की यह नियुक्ति की है ।

एक्टर को नई जिम्मेदारी दिए जाने की जानकारी केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने भी दी है । उन्होंने रावल को बधाई देते हुए लिखा, ‘प्रख्यात कलाकार परेश रावलजी को महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा एनएसडी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है । उनकी प्रतिभा का लाभ देश के कलाकारों एवं छात्रों को मिलेगा। हार्दिक शुभकामनाएं ।’

अपने तीस सालों के फिल्मी करियर में परेश रावल कई पुरस्कारों से सम्मानित हो चुके हैं ।  साल 1994 में उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए नेशनल फिल्म अवॉर्ड भी मिला था । इसके अलावा, बॉलीवुड इंडस्ट्री में योगदान के लिए साल 2014 में पूर्व सांसद परेश रावल को पद्मश्री से भी नवाजा गया था ।

परेश रावल ने एक्टिंग करियर की शुरुआत वर्ष 1984 में की थी । उन्होंने तब ‘होली’ नामक फिल्म में एक सपोर्टिंग रोल निभाया था । इसके बाद, 1986 में “नाम” नामक फिल्म में भी काम किया । परेश रावल 1980 से 1990 के बीच कई फिल्मों में खलनायक की भूमिका में नजर आए । वहीं, कॉमेडी फिल्म ‘हेराफेरी में बाबूराव के किरदार से भी रावल को काफी लोकप्रियता मिली ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *