अद्भुत लेकिन सत्य : मचा बवाल, हमारा वोट बिकाऊ नहीं है कहकर रिटर्निंग अधिकारी को पैसे लौटाने पहुंचे ग्रामीण, पंच के चुनाव में रोजगार सहायक ने बांटे पैसे,मंत्री टीएस सिंह देव के पीए

Spread the love

बगीचा जशपुर से विशबन्धु की रिपोर्ट : बगीचा विकासखंड के ग्राम पंचायत झिक्की में एक अद्भुत मामला सामने आया है, जिसमें मतदाताओं को वोट के बदले पैसे देने की पेशकश अपने करीबी प्रत्याशी को लाभ दिलवाने रोजगार सहायक द्वारा की गई ।

जानकारी के मुताबिक वार्ड क्रमांक चार में एक पंच को चुनाव में बहुमत दिलाने के लिए वहां के रोजगार सहायक ने ग्रामीणों को पैसे बांटे और जिन्होंने पैसे लेने से इनकार किया उन्हें कई प्रकार की धमकी दी जा रही थी । ग्रामीणों ने कहा कि हमारा वोट बिकाऊ नहीं है तो उनके घर में जबरन पैसा छोड़कर रोजगार सहायक चला गया । इसके बाद ग्रामीण लामबंद हो गए और लगभग ₹35000 लेकर रिटर्निंग अधिकारी तहसीलदार के पास पहुंच गए। और ज्ञापन सौंपा । खुद को मंत्री का रिश्तेदार बताकर धमकी देने का भी आरोप ग्रामीणों ने लगाया है ।

ग्रामीणों ने बताया कि रोजगार सहायक अजीत गुप्ता का करीबी रिश्तेदार है जो वहां पंच के लिए खड़ा है और वह उन्हें वोट देने के लिए पैसे का लालच दे रहा है वही धमकी भी दी जा रही है ।

यह पहला ऐसा मामला है जिसमें ग्रामीणों ने खुलकर चुनाव में पैसे बांटने का जमकर विरोध किया और चुनाव में पैसा देने वालों के विरुद्ध जमकर कार्रवाई की मांग कर रहे हैंब। ग्रामीणों का कहना है कि हमारा वोट बिकाऊ नहीं है और पैसों के बदले में हमें खरीदने का प्रयास लोकतंत्र के लिए बहुत शर्मनाक घटना है और बहुत ही बड़ा अपराध है । इस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए जिससे निष्पक्ष स्वतंत्र चुनाव हो सके ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *