One Nation One Election पर लगी मुहर…

Spread the love

नई दिल्ली, 18 सितंबर 2024, 17.20 hrs : बुधवार को “एक देश एक चुनाव” पर मुहर लगी । कैबिनेट में रखा गया जिस पर मोदी कैबिनेट ने मुहर लगा दी है ।  पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में बनी कमेटी द्वारा रिपोर्ट पेश किये जाने के बाद इसे कैबिनेट में रखा गया जिस पर मोदी कैबिनेट ने मुहर लगा दी है

इस बिल को अब एनडीए सरकार संसद के शीतकालीन कालीन सत्र में पेश करेगी । कल मंगलवार को एक पत्रकार वार्ता में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इसके संकेत दिये थे और एक देश एक चुनाव को लेकर सरकार की प्रतिबद्धता जताई थी ।

मोदी सरकार पिछले कार्यकाल से ही ‘एक देश एक चुनाव’ को लेकर गंभीर थी । पीएम मोदी ने कई मौकों पर और चुनावी जनसभाओं में भी वन नेशन वन इलेक्शन की बात कही थी । एनडीए सरकार के 100 दिन पूरे होने पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने वन नेशन वन इलेक्शन के एनडीए के संकल्प को दोहराया था । अब संसद के शीतकालीन सत्र में इस प्रस्ताव पर विधेयक पेश किया जाएगा ।

15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से दिए गए भाषण में वन नेशन-वन इलेक्शन का जिक्र किया था । उन्होंने कहा था कि बार-बार चुनाव देश की प्रगति में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *