कोरोना मृतक के परिजनों को 50 हजार का मुआवजा मिलेगा …

Spread the love

नई दिल्ली, 22 सितंबर 2021, 22.45 hrs : सुप्रीम कोर्ट की कड़ाई के बाद केंद्र सरकार ने जवाब दिया है कि देश में कोरोना से हुई हर मौत के मामले में मृतक के परिजनों को मिलेगा 50 हजार का मुआवजा ।

यह रकम स्टेट डिजास्टर रिलीफ फंड की तरफ से दी जाएगी । सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद एनडीएमए ने मुआवजे को लेर गाइडलाइंस बनाई है । देश में अब तक कोरोना से लगभग 3.98 लाख लोग जान गंवा चुके हैं ।

विभिन्न याचिकाओं पर सुनवाई कर रहे सुप्रीम कोर्ट के सामने सरकार ने कहा था कि वो हर मृतक के परिजन को चार-चार लाख रुपये का मुआवजा नहीं दे सकती है । सरकार की इस दलील से सुप्रीम कोर्ट ने भी सहमति जताई ।

सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के नोटिस पर अपने हलफनामे में कहा था कि आपदा कानून के दायरे में भूकंप, बाढ़ जैसी 12 तरह की प्राकृतिक आपदाएं आती हैं । इन आपदाओं में किसी की मौत पर राज्य आपदा राहत कोष से 4 लाख रुपये का मुआवजा सुनिश्चित है, लेकिन कोरोना महामारी उससे अलग है । सुप्रीम कोर्ट ने भी केंद्र सरकार की यह दलील स्वीकार की थी । उसने कहा था कि कोविड मृतकों के परिजनों को कितनी रकम दी जाए, यह रकम सरकार खुद तय कर ले, लेकिन मुआवजा जरूर दे ।

सुप्रीम कोर्ट में 2 वकीलों गौरव कुमार बंसल और रीपक कंसल की तरफ से याचिका दाखिल की गई थी । उनका कहना था है कि नेशनल डिज़ास्टर मैनेजमेंट एक्ट की धारा 12 में आपदा से मरने वाले लोगों के लिए सरकारी मुआवजे का प्रावधान है । पिछले साल केंद्र ने सभी राज्यों को कोरोना से मरने वाले लोगों को 4 लाख रुपये मुआवजा देने के लिए कहा था । इस साल ऐसा नहीं किया गया है । इसके जवाब में केंद्र ने कहा था कि कोरोना के चलते राज्यों को पहले ही बहुत अधिक खर्च करना पड़ रहा है । उन पर मुआवजे का बोझ डालना सही नहीं होगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *