छत्तीसगढ़ के नव-नियुक्त संसदीय सचिवों ने ली शपथ.. विभागों का हुआ बंटवारा

Spread the love

रायपुर, 14 जुलाई 2029, 17.00 hrs : आज शाम 4 बजे मुख्यमंत्री निवास में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संसदीय सचिवों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई है ।

इस अवसर पर सामरी विधायक चिंतामणी महाराज ने संस्कृत में शपथ ली । कल ही सरकार ने 15 संसदीय सचिवों की नियुक्ति की है । सीएम भूपेश बघेल ने सभी संसदीय सचिवों को बधाई देते हुए कहा कि कोरोना काल में छत्तीसगढ़ में मंदी का असर नहीं दिखा, प्रदेश के विधायकों , सामाजिक संगठनों ने भरपूर सहयोग दिया ।

मुख्यमंत्री ने “गोधन न्याय योजना” के सफल संचालन होने की बात कही, वहीं “किसान न्याय योजना” के चलते किसानों को फायदा होने और खेती को बढ़ावा मिलने की बात भी कही ।

15 संसदीय सचिव जिन्होंने ली शपथ :

1. चिंतामणि महाराज
सामरी विधानसभा क्षेत्र से विधायक
2018 में दूसरी बार विधायक बने
गहिरा गुरू के पुत्र और कंवर समाज के प्रतिनिधि
साफ सुथरी छवि और कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक

2. विकास उपाध्याय
रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से विधायक
रमन सरकार के दिग्गज मंत्री राजेश मूणत को हराकर विधायक बने, छात्रसंघ से राजनीति में रखा कदम
तेजतर्रार छवि, पार्टी का युवा चेहरा

3. विनोद चंद्राकर
महासमुंद विधानसभा से विधायक
2018 में पहली बार चुनाव लड़े और जीते
महासमुंद जिले में पार्टी का युवा चेहरा

4. चंद्रदेव राय
बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र से विधायक
विधायक बनने से पहले शिक्षाकर्मी थे
2018 में बीजेपी के सनम जांगड़े को हराया
बलौदाबाजार जिले का प्रतिनिधित्व करते हैं

5. अंबिका सिंहदेव
बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक
पहली बार चुनाव लड़ीं और विधायक बनीं
2018 में बीजेपी के भैयालाल राजवाड़े को हराया
महिला विधायक और कोरिया जिले का प्रतिनिधित्व

6. द्वारिकाधीश यादव
खल्लारी विधानसभा क्षेत्र से चुने गए हैं विधायक
2018 में पहली बार चुनाव लड़े और जीते
महासमुंद जिले में कांग्रेस युवा चेहरा

7. शकुंतला साहू
कसडोल विधानसभा क्षेत्र से चुनी गईं हैं विधायक
2018 में पहली बार चुनाव लड़ीं और जीतीं
पूर्व स्पीकर गौरीशंकर को हराकर बनी हैं विधायक
महिला समाज का प्रतिनिधित्व करती हैं

8. यूडी मिंज
कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र से विधायक
2018 में बीजेपी के भरत साय को हराया
जशपुर जिले का प्रतिनिधित्व,अल्पसंख्यक वर्ग से ताल्लुक रखते हैं

9. पारसनाथ राजवाड़े
भटगांव विधानसभा क्षेत्र से चुने गए हैं विधायक
2018 में दूसरी बार विधायक बने
2013 में रजनी त्रिपाठी को हराकर पहली बार विधायक बने
सूरजपुर जिले का प्रतिनिधित्व

10. इंदरशाह मंडावी
मोहला मानपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक
राजनांदगांव जिले का प्रतिनिधित्व
2018 में पहली बार विधायक बने

11. कुंवर सिंह निषाद
गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र से चुने गए हैं विधायक
2018 में पहली बार विधायक बने
जोगी कांग्रेस के ताकतवर प्रत्याशी को हराया
बालोद जिले में पार्टी का युवा चेहरा

12. गुरदयाल बंजारे
नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र से चुने गए हैं विधायक
बेमेतरा जिले के साथ SC वर्ग का प्रतिनिधित्व
2018 में मंत्री दयालदास बघेल को हराकर विधायक बने

13. डॉ. रश्मि सिंह
तखतपुर विधानसभा क्षेत्र से हैं विधायक
2018 में पहली बार चुनाव लड़ीं और जीतीं
बीजेपी की हर्षिता पांडे को हराकर विधायक बनीं
पूर्व विधायक ठाकुर बलराम सिंह की बहू हैं।

14. शिशुपाल सोरी
कांकेर विधानसभा क्षेत्र से चुने गए हैं विधायक
2018 में पहली बार विधायक बने,
रिटायर्ड IAS को कांग्रेस ने  ध्रुवा की जगह दिया टिकट, 2018 में बीजेपी के हीरा मरकाम को हराया

15. रेखचंद जैन
जगदलपुर विधानसभा से विधायक
2018 में पहली बार विधायक बने
बीजेपी के दिग्गज संतोष बाफना को हराया
अल्पसंख्यक और बस्तर जिले का प्रतिनिधित्व करते हैं।

विभागों का हुआ बंटवारा, देखिए लिस्ट :

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *