रात 12 बजे केंद्र शासित प्रदेशों की संख्या बढ़कर होगी सात… राज्य की संख्या घटेगी

Spread the love

रात 12 बजे केंद्र शासित प्रदेशों की संख्या बढ़कर होगी सात… राज्य की संख्या घटेगी, ऐसा क्यों हो रहा है देखें पूरी खबर

नई दिल्ली । विशाल यादव की रिपोर्ट । रात के 12 बजे बजेंगे और भारत के इतिहास में यह तारीख हमेषा-हमेषा के लिए अंकित हो जाएगी । जी हां जम्मू-कश्मीर केंद्रशासित प्रदेश बन जाएगा । वहीं जम्मू-कश्मीर से अलग होने वाले लद्दाख को भी नए केंद्रशासित प्रदेश का दर्जा मिल जाएगा । इसके साथ ही आईएएस अधिकारी गिरीश चंद्र मुर्मू जम्मू-कश्मीर के तो आरके माथुर लद्दाख के पहले उपराज्यपाल होंगे । गुरुवार को श्रीनगर में होने वाले कार्यक्रम में मुर्मू और लेह में माथुर पद तथा गोपनीयता की शपथ लेंगे ।

बताया जाता है कि दोनों को जम्मू-कश्मीर हाई कोर्ट की चीफ जस्टिस गीता मित्तल शपथ दिलाएंगी । दोनों प्रदेशों के लिए यह ऐतिहासिक पल रहेगा । भारत में केंद्र शासित प्रदेश के राज्य बनने के उदाहरण तो हैं लेकिन ऐसा पहली बार हो रहा है जब कोई राज्य केंद्र शासित प्रदेश में बदला हो । इसी के साथ भारत में केंद्र शासित प्रदेशों की संख्या बढ़कर सात हो जाएगी और राज्यों की संख्या घटकर 28 हो जाएगी ।

इस तरह के खास बदलाव भी होंगे :
– जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम-2019 के मुताबिक जम्मू-कश्मीर की विधानसभा पुडुचेरी और लद्दाख की चंडीगढ़ की तरह होगी।
– दोनों के अपने-अपने उपराज्यपाल होंगे ।
– जम्मू-कश्मीर में पुलिस और कानून-व्यवस्था पर सीधा नियंत्रण केंद्र के पास रहेगा ।
– इसके अलावा भूमि के मामले वहां की निर्वाचित सरकार देखेगी ।
– लद्दाख पर उपराज्यपाल के जरिए केंद्र सरकार का सीधा नियंत्रण रहेगा ।
– भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) का जम्मू-कश्मीर कैडर बना रहेगा लेकिन अब इन सेवाओं के लिए नई भर्ती अरुणाचल, गोवा, मिजोरम यूनियन टेरिटरी के तहत होगी ।
– उपराज्यपालों की ओर से नया आदेश आने तक प्रांतीय सेवा अधिकारी अपनी मौजूदा स्थिति में सेवाएं देते रहेंगे ।
– आईएएस, आईपीएस व अन्य केंद्रीय सेवा अधिकारी व भ्रष्टाचाररोधी ब्यूरो उपराज्यपाल के नियंत्रण में रहेंगे न कि जम्मू-कश्मीर की निर्वाचित सरकार के ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *