बेंगलुरु, 18 जुलाई 2023, 16.25 hrs : बेंगलुरु में आज 26 दलों की बैठक में सभी की सहमति पर UPA का नाम बदल कर अब INDIA रखा गया है ।
बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे ने नए नाम का ऐलान किया । उन्होंने बताया कि अगली बैठक मुम्बई में होगी । INDIAN NATIONAL DEVLOPMENTAL INCLUSIVE ALLIANCE. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र और देश को बचाने पर चर्चा हुई ।
बैठक में मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि विपक्ष के विधायकों को बीजेपी में जाने और सरकार गिराने के लिए ब्लैकमेल किया जा रहा या उन्हें रिश्वत दी जा रही है। हमें आपसी मतभेद भुलाकर केंद्र सरकार के खिलाफ लड़ने की जरूरत है ।
इस अवसर पर राहुल गांधी ममता बनर्जी, अरविन्द केजरीवाल, उद्धव ठाकरे, इत्यादि ने सम्बंधित किया ।
चेयरपर्सन सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के अलावा बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, बिहार के नीतीश कुमार, NCP के शरद पवार, दिल्ली के अरविंद केजरीवाल, पंजाब के भगवंत सिंह मान, हेमंत सोरेन, उद्धव ठाकरे, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती, राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव, संयुक्त विपक्ष की बैठक में उपस्थित रहे ।