छत्तीसगढ़ के इस जिले में 20 से 30 सितंबर तक सख्त लॉकडाउन.. क्या रहेगा आदेश..

Spread the love

दुर्ग, 17 सितंबर 2020, 18.50 hrs : छत्तीसगढ़ के दुर्ग  जिले में बढ़ते संक्रमण के चलते, जिला प्रशासन ने 20 से 30 सितंबर तक लॉक डाउन रखने का फैसला लिया है । बंद को लेकर शहर के तमाम जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों, व्यापारिक संगठनों की ओर से भी आग्रह किया गया था ।

परिस्थितियों को देखते समझते, जिला प्रशासन ने लॉक डाउन लगाने का निर्णय किया है । कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने सभी नागरिकों से अपील की है कि लॉक डाउन का पूरी तरह से पालन करें । इस समय असावधानी बरती गई तो कोरोना संक्रमण की स्थिति को नियंत्रित करने में गंभीर परेशानी हो सकती है ।

कलेक्टर ने कहा है कि लॉक डाउन का उद्देश्य कोरोना संक्रमण को रोकना है । ऐसे सकंट के समय में नागरिकों की भी बड़ी जिम्मेदारी है कि वे संयम का परिचय देते हुए लॉक डाउन को सफल बनायें ताकि जिले को संक्रमण से मुक्त करने की बड़ी लड़ाई में सफलता मिल सके ।

जिले की सभी दुकानों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, फैक्ट्री, गोदाम व साप्ताहिक हाट को भी बंद कर दिया जायेगा । इमरजेंसी उत्पाद करने वाली फैक्ट्रियों को छूट दी जायेगी । धार्मिक, सांस्कृतिक व पर्यटन स्थल को भी बंद रहेंगे । बिना मास्क के बाहर निकलने पर 100 रुपये का जुर्माना और दूसरी बार बिना मास्क के पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *