सोनिया के बदले अब ममता बनना चाहती हैं विपक्षी दलों की नेता… कांग्रेस-TMC रार पर BJP का तंज…

Spread the love
नई दिल्ली, 30 नवम्बर 2021, 11.50 hrs : तृणमूल कांग्रेस के संसद के शीतकालीन सत्र से पहले कांग्रेस द्वारा बुलाई गई विपक्षी पार्टियों की बैठक में शामिल न होने के फैसले पर दिलीप घोष ने टिप्पणी की है, जिसके बाद से बवाल खड़ा हो गया है।

दिलीप घोष ने कांग्रेस पर तंज करते हुए कहा है कि सोनिया गांधी के दिन अब खत्म हो गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि ममता बनर्जी अब नेता बनना चाहती हैं।

कांग्रेस द्वारा बुलाई गई विपक्षी बैठक में टीएमसी के शामिल नहीं होने पर बीजेपी उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा,  “ये नाटक बहुत पुराने हैं… हर दल (विपक्षी दलों का) नेता बनना चाहता है। ममता बनर्जी नेता बनना चाहती हैं। सोनिया गांधी के दिन खत्म हो गए हैं।”

कांग्रेस समेत 11 विपक्षी दलों के नेताओं ने सोमवार को संसद के शीतकालीन सत्र के आरंभ होने से पहले बैठक की जिसमें तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने संबंधी विधेयक सहित कई मुद्दों को लेकर रणनीति पर चर्चा की गई थी। सूत्रों के मुताबिक, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के संसद भवन स्थित कक्ष में हुई इस बैठक में विपक्षी दलों के नेताओं ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी दिए जाने की जरूरत पर जोर दिया। इस बैठक में टीएमसी नहीं शामिल हुई थी।

इस बैठक में खड़गे के अलावा राज्यसभा में कांग्रेस के उप नेता आनंद शर्मा, मुख्य सचेतक जयराम रमेश, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी एवं मुख्य सचेतक के. सुरेश शामिल हुए। इसके साथ ही, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की सुप्रिया सुले, द्रमुक के तिरुची शिवा, माकपा के इलामारम करीम, राजद के मनोज झा, भाकपा के विनय विश्वम, नेशनल कांफ्रेंस के हसनैन मसूदी, रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी) के एनके प्रेमचंद्रन, आईयूएमएल के ईटी मोहम्मद बशीर और कुछ अन्य नेता शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *