26 तक बढ़ा रायपुर में लॉक डाउन… वेंडर्स बेच सकेंगे सब्ज़ी फ़ल …

Spread the love

रायपुर, 17 अप्रैल 2021, 15.55 hrs : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 9 से 19 अप्रैल को बढ़ा के अब 26 तक रहेगा लॉक डाउन । कुछ रियायतों के साथ लॉक डाउन जारी रहेगा ।

ज्ञात हो कि पहले अस्पताल, मेडिकल स्टोर, पेट्रोल पंप और घरेलू गैस का वितरण में छूट थी । पर अब राशन का सामान, फ़ल, सब्जियां सुबह 6 से दोपहर 2 बजे तक छूट है । फल, सब्जियां ठेले पर बेची जा सकेगी ।

वैसे अभी विस्तारित जानकारी स्पष्ट नहीं है कि खाने का तेल, बेसन, नमक इत्यादि कैसे और कहाँ मिलेंगे ।

वैसे मेडिकल दुकान, अस्पताल, एटीएम – वैक्सीनेशन, कोरोना जांच – रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, बस स्टैंड – सुबह शाम दूध वितरण – एम्बुलेंस, एटीएम वाहन, ऑटो-टैक्सी – एडमिट कार्ड दिखाने पर परीक्षार्थी को छूट रहेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *