लॉक डाउन पर निर्णय … CM को देना होगा दखल… कलेक्टर निर्णय लेने में असफल… बढ़ते मरीज़ और मौतों से किसको देंगे दोष…

Spread the love

रायपुर, 7 अप्रैल 2021, 12.10 hrs : छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के विकराल रूप के बावजूद लॉक डाउन की घोषणा ना करना कलेक्टर की मानसिकता दर्शाती है ।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिला कलेक्टरों को लॉक डाउन पर निर्णय लेने की छूट दी है । बेमेतरा और दुर्ग में लॉक डाउन लगने के बाद भी रायपुर की चिंताजनक स्थिति पर जिलाधीश का कोई सकारात्मक निर्णय लेने में देरी करने से ल9ग चिंतत हैं ।

स्वास्थ्य मंत्री की कोई सुनवाई नहीं है । वो बार बार लॉक डाउन की बात कह रहे हैं । अनमने से लोग भी लॉक डाउन के पक्ष में हैं । पर कलेक्टर हैं कि मानते नहीं । व्यापार से ज़्यादा ज़रूरी है जीवन । हम हैं तो कल है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *