IAS का विकृत रूप ! कलेक्टर पर महिला का संगीन आरोप, अपने चैंबर मे बनाया संबंध । विरोध पर पति को बर्खास्त करने की धमकी

Spread the love
जांजगीर-चांपा, 03 जून 2020, 21.00 hrs : जांजगीर के पूर्व कलेक्टर व IAS जेपी पाठक पर जांजगीर की एक महिला ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि कलेक्टर ने अपने चैम्बर में कई बार संबंध बनाया  है। पुलिस को शिकायत करते हुए महिला ने बताया कि उसे नौकरी दिलवाने के झांसा देकर बहुत समय से कलेक्टर उसका शोषण कर रहा था ।
भयवश महिला ने किसी को कुछ नहीं बताया ।  जब महिला ने कलेक्टर से दूरी बनानी चाही तो उन्होंने कहा कि सम्बन्ध जारी नहीं किया तो पति को बर्खास्त कर दूंगा । पीड़ित महिला का पति सरकारी दफ्तर में कार्यरत बताया गया है । 

छत्तीसगढ़ के जांजगीर के पूर्व कलेक्टर, आईएएस जेपी पाठक के खिलाफ जब महिला ने वर्तमान कलेक्टर से शिकायत की तो उन्होंने मामले पर तत्काल संज्ञान लेते हुए एसपी पारुल माथुर को इसकी जांच करने के आदेश दिये । फिलहाल एसपी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए FIR के लिए महिला के बयान और जांच शुरू कर दी है ।

 पीड़ित महिला को किसी एनजीओ में पहले नौकरी लगाने का झांसा दिया गया और बाद में जब महिला को यह लगने लगा कि कलेक्टर सिर्फ झांसा दे रहे हैं तो उसने दूरी बनानी शुरू कर दी । लेकिन फिर कलेक्टर ने उसे धमकी देकर 15 मई को भी उसे अपने चैम्बर में बुलाकर संबंध बनाए । बताया जा रहा है कि महिला ने कहा है कि कलेक्टर पाठक उससे अश्लील चैट करते थे और अपना व्यक्तिगत फोटो, जो ज्यादातर अश्लील होते थे का आदान प्रदान भी करते थे । महिला ने पाठक की अश्लील बातों का ऑडियो भी पुलिस को सुनाया है ।
 आईएएस जेपी पाठक से संपर्क करने पर उन्होंने फ़ोन नहीं  का जवाब नहीं दिया । पीड़ित महिला पूर्व में जनपद सदस्य रह चुकी हैं। जनक पाठक 2007 बैच के आईएएस हैं । पीड़ित महिला पूर्व में जनपद सदस्य रही है ।

“मामला गंभीर प्रकृति का है, जांच की जा रही है, जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएगा उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी” – यशवंत कुमार, कलेक्टर जंजीर-चाम्पा

दिल से खेद : खेद है कि मेरे इस news में जेपी पाठक आईएएस के बदले आईएएस श्री रजत कुमार जी का photo लग गया है । भूल की जानकारी मिलते ही तत्काल मैंने कोशिश की है कि रजतकुमार जी का फोटो delete कर जेपी पाठक का photo लगाऊँ । मैं किसी सम्मानित व्यक्ति का जानबूझ कर अपमान या ठेस पहुंचाना नहीं चाहती । भूलवश ये ग़लती हुई है, उसकी मैं क्षमाप्रार्थी हूँ ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *