नई दिल्ली, 06 नवम्बर 2021, 09.55 hrs : CBSE (सीबीएसई) ने 2021-22 की बोर्ड परीक्षाओं के विषयवार डेटशीट जारी की है । इसके लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है ।
नोटिफिकेशन के अनुसार 12वीं के लिए 114 विषय और 10वीं कक्षा के लिए 75 विषय रखे गए हैं । सभी परीक्षाओं का आयोजन एक साथ करवाने में लगभग 45 से 50 दिनों का समय लगेगा ।
सभी स्कूलों में परीक्षाएं डेटशीट के अनुसार होंगी । इससे पहले बोर्ड ने परीक्षा की तारीखों की घोषणाा की थी । जिसके मुताबिक दसवीं बोर्ड की परीक्षाएं 30 नवंबर से और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं दिसंबर से शुरू होंगी ।
छोटे विषयों के लिए अलग से जारी होगी डेटशीट सीबीएसई बोर्ड की ओर से इस बार 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन दो टर्म में किया जाएगा । कोरोना महामारी के दौरान सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया गया है ।
डेटशीट को प्रमुख विषयों के लिए जारी किया गया है । इसके अलाावा छोटे विषयों की परीक्षा के लिए शेड्यूल अलग से जारी किया जाएगा । 10वीं कक्षा के लिए इन विषयों की परीक्षा का आयोजन 17 नवंबर और 12वीं के लिए 16 नवंबर से होगा ।
सीबीएसई क्लास 10 में कुल 75 विषय और क्लास 12 में 114 विषय ऑफर करता है । बोर्ड को कुल 189 विषयों के लिए परीक्षा आयोजित करनी होगी । बोर्ड का कहना है कि इसके लिए 45 से 50 दिन का समय लग जाएगा । स्टूडेंट्स की पढ़ाई के समय का नुकसान रोकने के लिए बोर्ड कई विषयों की परीक्षा ग्रुप वाइज लेगा । सिर्फ प्रमुख विषयों की परीक्षा नियमित रूप से ली जाएगी ।
10वीं क्लास के मुख्य विषय :
हिन्दी कोर्स ए, मैथ्स स्टैंडर्ड, होम साइंस, हिन्दी कोर्स बी, साइंस, सोशल साइंस, कंप्यूटर एप्लीकेशन्स, इंग्लिश लैंग्वेज एंड लिटरेचर, मैथ्स बेसिक।
12वीं क्लास के मुख्य विषय :
हिन्दी इलेक्टिव, हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस, ज्योग्रफी, इकोनॉमिक्स, साइकोलॉजी, सोशियोलॉजी, मैथ्स, फीजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, फिजिकल एजुकेशन, बिजनेस स्टडीज, अकाउंटेंसी, होम साइंस, इनफॉर्मेटिक्स प्रैक्टिस (न्यू), कंप्यूटर साइंस (न्यू), इंग्लिश कोर, हिन्दी कोर ।