बीजेपी नेता संविद पात्रा और दिल्ली DCP राजेश दावे को चुनाव आयोग ने नोटिस दी । शाम तक मंगा जवाब

Spread the love

दिल्ली, 5 फरवरी 2020, 20.00 hrs : आम आदमी पार्टी की शिकायत पर आज चुनाव आयोग ने बीजेपी नेता संविद पात्रा को चुनाव प्रचार के दौरान TV पर आपत्तिजनक बयानबाजी करने के लिए नोटिस जारी की है । पात्रा को शाम 5 बजे तक जवाब देने का आदेश दिया है ।

वहीं चुनाव आयोग ने पुलिस कमिश्नर को दिल्ली के DCP राजेश दवे को दिल्ली में चुनाव होते तक डयूटी ना लगाने का आदेश दिया है । DCP राजर्ष दवे ने कपिल गुर्जर को आम आदमी पार्टी से जोड़ा था और उसका नाम सार्वजनिक किया । राजेश दावे से शाम 6 बजे तक जवाब मांगा गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *