क्या पुनिया खोलेंगे निगम, आयोग, मंडल की पुड़िया ? अचानक रायपुर दौरे ने मचाई उथल पुथल । डॉ. महंत ने अनदेखी पर नाराज़गी जताई

Spread the love

रायपुर, 21 जून 2020, 14.45 hrs : कल शाम की फ्लाइट से अचानक रायपुर पहुंच कर अज्ञातवास में रहे प्रभारी पुनिया के, इस कोरोना काल मे प्रदेश में भारी उथल पुथल मचा दी है ।

छत्तीसगढ़ में 18 महीने पुरानी काँग्रेस सरकार में अभी तक निगम, आयोग और मंडल में नियुक्तियां नहीं हो पाई है जिसके चलते पार्टी के लोगों में भारी असंतोष और आक्रोश भी है ।

पिछले 15/20 दिनों से इनमें नियुक्ति की संभावना दिख रही थी । और अब प्रभारी पुनिया के अचानक, बिना किसी पुर कार्यक्रम या सूचना के, इन नियुक्तियों की कुछ सम्भवना दिख रही है ।

आज सुबह से सूर्यग्रहण होने के बावजूद कांग्रेसियों की भीड़, नेताओं की मंत्रणा स्थल को ढूंढती दिखी । इस बीच प्रभारी पीएल पुनिया की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अलावा प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, डॉ. शिवकुमार डहरिया इत्यादि नेताओं से चर्चा हुई । किंतु हैरानी की बात है कि काँग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत को इस चर्चा से दूर रखा गया ।

डॉ. महंत ने इसपर अपनी नाराजगी जाहिर की तो कहा गया कि वे संवैधानिक पद पर हैं इसलिए उन्हें शामिल नहीं किया गया । माना जा रहा है कि वैधानिक पद पर होने के बावजूद वरिष्ठता के चलते उनसे सलाह लिया जाना चाहिए ।

वैसे ख़बर यह भी आ रही है कि कुछ नामों पर सहमति नहीं बन पाने के कारण अभी फिर ये नियुक्तियां टल सकती
हैं । ये भी कहा जा रहा है कि अभी 8/10 नामों की घोषणा कर बाकी नाम बाद में घोषित हो सकते हैं ।

जिन नामों पर सहमति बनती दिख रही है उनमें मुख्यमंत्री के करीबी शिवकुमार ठाकुर, सन्नी अग्रवाल, अजय साहू, किरणमयी नायक, घनश्याम राजू तिवारी, शैलेश नितिन त्रिवेदी जैसे कुछ नाम शामिल हो सकते हैं ।

पीएल पुनिया आज शाम 4.30 बजे प्रेसकांफ्रेंस ले के बाद विमान से दिल्ली लौट रहे हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *