निगम, मंडल और आयोग की नियुक्ति में फिर छोटे कायकर्ताओं से छलावा !

Spread the love

रायपुर, 22 जून 2020, 21.20 hrs : छत्तीसगढ़ में निगम, मंडल और आयोग में राजनीतिक नियुक्ती को लेकर शनिवार से मची है अफरातफरी । प्रदेश प्रभारी के अचानक रायपुर दौरे से ये माना जा रहा है कि अब हाई कमान भी ये नियुक्तियां जल्द चाहती हैं ।

इस बीच मे अचानक विधायकों को भी निगम, मण्डलों में अध्यक्ष पद दिए जाने का शोर मच गया जिससे कार्यकर्ताओं में असंतोष दिख रहा है ।

प्रदेश प्रभारी पुनिया ने कुछ माह पहले निगम, मंडल और आयोग में नियुक्तियों को लेकर कहा था कि इसमें जीते हुए विधायकों को समाहित नहीं किया जाएगा । पर कल रविवार से ये बात सामने आ रही है कि लगभग 5 विधायक को इन निगम, मंडल और आयोग में लिया जा सकता है । जन विधायकों के नाम पता चले हैं उनमें प्रमुख हैं वरिष्ठ नेता रामपुकार सिंह, सत्यनारायण शर्मा, धनेंद्र साहू, अमितेश शुक्ला और अरुण वोरा ।

कार्यकर्ताओं की नाराज़गी है कि टिकट भी इन्हें दी जाए, संगठन पद भी इन्हें ही मिले और अब जब छोटे समर्पित कार्यकर्ताओं को कुछ सम्मानजनक स्थान देने की बारी आई तो वह भी छीन कर इन्हें दिया जाए ।

एक विचारणीय बात यह भी है कि क्या विधायक, विधानसभा से भी फायदा उठाएंगे और निगम, मंडल और आयोग, जो भी इन्हें मिलता है, वहाँ से भी सारी सहूलियतें लेंगे ।

इन सब सवालों का जवाब प्रदेश प्रभारी और संगठन मुखिया को पशोपेश में डाल सकता है और यह भी हो सकता है कि एक बार फ़िर निगम, मंडल और आयोग की नियुक्तियां कुछ समय के लिए टल जाए ।

वैसे, माना जा रहा है कि नाम और क्राइटेरिया सब तय हो चुके हैं । अब किसी भी वक्त निगम-मंडल और आयोग में बनने वाले अध्यक्षों के नाम का ऐलान हो सकता है । कल पांच घंटे तक चली बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अलावा प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, मंत्री ताम्रध्वज साहू, टीएस सिंहदेव, रविंद्र चौबे, मो. अकबर, डॉ. शिव डहरिया, समेत कई नेताओं उपस्थित थे ।

काँग्रेस सरकार बनने के 18 माह बाद होने वाली राजनीतिक नियुक्तियों में 10 से 12 निगम मंडलों की सूची जल्द ही नियुक्ति हो सकती है । मंत्री नहीं बनाए जाने से नाराज विधायकों को खुश करने के लिए कैबिनेट मंत्री का दर्जा देने के लिए यह नियुक्तियां की जाने की चर्चा भी है ।

पांच विधायक के अलावा संगठन की ओर से पहली सूची में जिन नामों पर सहमति बन सकती हैं उनमें धनेश पाटिला, रामगोपाल अग्रवाल, गिरीश देवांगन, रमेश वर्लियानी और सुरेन्द्र शर्मा के नाम शामिल हैं । इनके अलावा सम्भवतः जिन अन्य पर चर्चा हुई है उनमें शिव कुमार ठाकुर, घनश्याम राजू तिवारी, सन्नी अग्रवाल इत्यादि भी हैं ।

निगम, मंडल और आयोग में नियुक्ति को लेकर सभी संभागों से कई नामों पर चर्चा हुई । दुर्ग संभाग से विधायक अरूण वोरा, मो. इरफान खान, सीजू एंथोनी, धर्मेंद्र यादव, राजेंद्र साहू, बीडी कुरैशी, राजनांदगांव से जितेंद्र मुदलियार, विधायक दलेश्वर साहू का नाम भी चल रहा है ।

बिलासपुर संभाग से अटल श्रीवास्तव का नाम प्रमुखता से है ।

छत्तीसगढ़ के कुछ निगम-मंडल-आयोग की सूची :
राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग, राज्य वक्फ बोर्ड, राज्य हज कमेटी, राज्य दुग्ध महासंघ, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग, राज्य खाद्य आयोग नान, हाउसिंग बोर्ड, आरडीए, सीएसआईडीसी, पर्यटन मंडल, दुग्ध महासंघ, वक्फ बोर्ड, श्रम कल्याण मंडल, महिला आयोग, पाठ्यपुस्तक निगम, मार्कफेड, खनिज विकास निगम, बीज निगम, राज्य गौसेवा आयोग, छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल, क्रेडा, अल्पसंख्यक आयोग, मदरसा बोर्ड जैसे विभाग है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *