6 दिसंबर को है, नगरीय निकाय चुनाव के नामांकन निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि

Spread the love

रायपुर | नगरीय निकाय चुनाव की रायपुर जिले के 9 नगरीय निकायों के 189 पार्षद पद के लिए नामनामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि, शुक्रवार, 6 दिसम्बर, 2019 को दोपहर 3.00 बजे तक दाखिल किये जा सकेगा ।

राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, ऑनलाईन नामांकन पत्र जमा कर सकते है । ऑनलाईन नामांकन पत्र भरने के बाद उसका प्रिंट निकालकर, आवश्यक दस्तावेजों के साथ उसे निर्धारित दिन एवं 3 बजे तक रिटर्निंग अधिकारी के पास जमा करना होगा ।

आयोग के निर्देशानुसार अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन पत्र जमा करने के समय, उनके साथ प्रस्तावक एवं नामित एक अन्य व्यक्ति ही रिटर्निंग अधिकारी के कक्ष में प्रवेश कर सकते है । अर्थात नामांकन पत्र जमा करने के समय सिर्फ 3 व्यक्ति हैं कक्ष में प्रवेश कर सकते हैं ।

ज्ञात हो कि रायपुर नगर निगम के पार्षद पद हेतु नामांकन पत्र प्राप्त करने के लिए आठ सहायक रिटर्निंग अधिकारी बनाये गए है, जो कलेक्टर कार्यालय में निर्धारित कक्षों में निर्धारित वार्डों के लिए नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगे ।

7 दिसम्बर को सुबह 10 बजे से इन कक्षों में नामांकन पत्र की समीक्षा होगी जहाँ से, 9 दिसम्बर को 3 बजे तक नाम वापस (अभ्यर्थिता) वापस ली जा सकेगी ।

मतदान, 21 दिसम्बर को 1102 मतदान केन्द्रों में होगा ।
मतगणना, रायपुर नगर निगम के लिये, 24 दिसम्बर को सुबह 9 बजे से रायपुर के शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय, सेजबहार रायपुर में होगा ।

नामांकन फॉर्म के साथ, प्रत्याशी को निम्न दस्तावेज जमा करना जरूरी है

1. बैंक में नया खाता खुलवाना है, जीरो बैलेंस का / या पुराना खाता को ही जीरो बैलेंस करना है।
2. तीन ब्लैक & वाइट् फोटो
3. 10 रुपये के स्टाम्प में नोटरी से शपथपत्र जिसमें 10 का नोटरी टिकिट लगा होगा
4. जन्म तिथि के लिये मार्कशीट/जन्म प्रमाण पत्र/दाखिल खारिज
5. नगर पंचायत/पालिका/निगम से अनापत्ति प्रमाणपत्र
6. मतदाता कार्ड, पेन कार्ड, आधार कार्ड
7. फॉर्म खरीदने की रसीद की छाया प्रति
8. एक प्रस्तावक (यदि दो फॉर्म भर रहे है तो अलग अलग दो प्रस्तावक होना चाहिए) । एक प्रत्याशी, अधिकतम 2 फॉर्म ही भर सकते हैं ।
9. प्रत्याशी और प्रस्तावक के मतदाता सूची की छायाप्रति
10. आरक्षित सीट के मामले में उस आरक्षण संबंधी जाति प्रमाणपत्र की छायाप्रति जो स्व हस्ताक्षरित होना चाहिए ।
11. फॉर्म भरने के समय एवं जमा करने के पहले अपने अधिवक्ता से ज़रूर चेक कर लेवें ।

वैसे, बीजेपी ने सभी 70 वार्ड में अपने प्रत्याशी घोषित कर दिया है पर अंतिम दिन अचानक बीजेपी के 4 प्रत्याशियों के नाम बदले गए जिनमें सबसे चर्चित नाम है प्रमोद साहू का जो पिछले लंबे समय से पार्षद चनाव जीतते रहे हैं । बीजेपी की पहली सूची में प्रमोद साहू का नाम काट कर उनके बदले नए प्रत्याशी और पूर्व रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रहे, सजंय श्रीवास्तव को टिकट दे दिया गया था । किंतु इस बदलाव से पार्टी के भीतर ही भारी विरोध और नाराज़गी के कारण अंतिम समय में संजय श्रीवास्तव का नाम हटा कर, वापस प्रमोद साहू के नाम पर पार्टी ने मुहर लगा दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *