नई दिल्ली, 12 फरवरी 2020, 15.20 hrs : निर्भया के दोषियों को फांसी की नई तारीख जारी करने पर इस वक्त पटियाला हाउस कोर्ट में बहस जारी है। कोर्ट में निर्भया की मां कोर्ट में रो पड़ीं । उन्होंने जज से दोषियों के नाम डेथ वारंट जारी करने की अपील की ।
निर्भया की माँ ने अदालत से पूछा कि मेरे अधिकारों क्या ? उन्होंने कहा कि मैं हाथ जोड़कर आपके सामने खड़ी हूं । प्लीज डेथ वारंट जारी कर दीजिए । सात साल से ज्यादा का समय हो चुका है ।
अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश धर्मेंद्र राणा ने दिल्ली हाईकोर्ट के 5 फरवरी के उस आदेश पर गौर किया, जिसमें चारों दोषियों को एक हफ्ते यानी 11 फरवरी तक कानूनी विकल्पों के प्रयोग का समय दिया गया था । तिहाड़ जेल प्रशासन ने 5 फरवरी को ही पटियाला हाउस कोर्ट का रुख कर डेथ वारंट जारी करने की मांग की थी । कोर्ट ने कहा था कि दोषियों को 7 दिन का समय दिया गया है और इससे पहले उनके खिलाफ डेथ वारंट जारी नहीं किया जा सकता ।
कोर्ट ने कहा था कि जब दोषियों को कानून जीवित रहने की इजाजत देता है, तब उन्हें फांसी पर चढ़ाना पाप है । न्यायाधीश ने कहा कि मैं दोषियों के वकील की इस दलील से सहमत हूं कि महज संदेह और अटकलबाजी के आधार पर मौत के वारंट को तामील नहीं किया जा सकता । कोर्ट ने तिहाड़ जेल की अर्जी खारिज कर करते हुए उसे फिर से अर्जी देने को कहा था । फरवरी 11 को दोषियों को दिया गया एक हफ्ते का समय पूरा हो गया है । इसी के चलते तिहाड़ जेल प्रशासन व निर्भया के माता-पिता ने मंगलवार को फिर पटियाला हाउस कोर्ट का दरवाजा खटखटाया ।