दिल्ली, 10 April 2025, 6.25 hrs : मुंबई के 26/11 के हमले के मुख्य आरोपी तहव्वुर राणा को अब भारत लाया गया है.
अमेरिका से NIA की टीम आतंकी राणा को दिल्ली ले कर आई है. राणा का अब होगा हिसाब. NIA ने पहले राणा को अपनी हिरासत में लिया है. एयरपोर्ट पर अभी कागज़ी कायवाहि चल रही है. यह आतंकी अब पूरा राज खोलेगा. दिल्ली airport पर उसका पहले मेडिकल होगा.
NIA के प्रेस रिपोर्ट के अनुसार राणा को भारत लाना भारत की बहुत बड़ी उपलब्धि है. ये तय है कि कसाब की तरह अब राणा का भी हश्र होगा. दिल्ली पटियाला हाउस में हलचल बढ़ी है.