वीर सपूतों के संघर्ष की गौरव गाथा दिखेगी जयस्तंभ चौक पर, लुक बदलकर सुधरेंगे यातायात

Spread the love

* स्मार्ट सिटी ने 46 लाख रुपए में इसके सौंदर्यीकरण का नया प्लान तैयार किया
* शहीद वीरनारायण सिंह और जयस्तंभ चौक के ऐतिहासिक महत्व की कहानियां दिखाई जाएंगी

रायपुर, 22 फरवरी 2020, 10.45 hrs : राजधानी रायपुर का ऐतिहासिक जयस्तंभ चौक पर छत्तीसगढ़ के वीर सपूतों की गाथा दिखाई जाएगी । इस चौक को जल्द ही नया स्वरूप दिया जायेगा । नया लुक देने के लिए स्मार्ट सिटी ने 46 लाख रुपए में इसके सौंदर्यीकरण का नया प्लान तैयार किया है ।

स्मार्ट सिटी की बैठक में मेयर ढेबर ने जयस्तंभ चौक के सौंदर्यीकरण का सुझाव दिया था । स्मार्ट सिटी लिमिटेड इस ऐतिहासिक धरोहर का सौंदर्यीकरण कर व्यवस्थित करेगा ।छत्तीसगढ़ के वीर सपूतों की गाथा का प्रदर्शन मुख्य आकर्षण होगा । इसके लिए चौक में चारों दिशाओं में चार एलईडी स्क्रीन लगाए जाएंगे और शहीद वीरनारायण सिंह तथा जयस्तंभ चौक के ऐतिहासिक महत्व की कहानियां दिखाई जाएंगी । साथ ही देश की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले वीर शहीदों की गाथा भी इसमें शामिल होगी । आज की पीढ़ी को राज्य निर्माण और अपने अमर शहीदों के संघर्ष से रूबरू कराना भी इसका मकसद है । पूरे चौक में थीमेटिक फोकस लाइटें लगाई जाएंगी, ताकि ये और भी आकर्षक दिखे ।

बड़ी कार्य योजना पर हो रहा काम : जयस्तंभ चौक में स्मार्ट सिटी एक बड़ी कार्ययोजना पर भी काम कर रहा है जिसके तहत यहां पर स्मार्ट रोड बनाने का प्लान है । जय स्तंभ को नया लुक देने का काम पूरा होने के बाद आसपास के क्षेत्र के लिए नया प्रस्ताव बनाकर बीओडी मीटिंग में रखा जाएगा ।

जयस्तंभ चौक ऐतिहासिक महत्व का स्थल है । 10 दिसंबर 1857 को शहीद वीरनारायण सिंह को फांसी की सजा दी गई थी । बीती एक सदी से भी ज्यादा लंबे समय से ये चौक आजादी की लड़ाई का प्रतीक रहा है ।

एक महीने में नया लुक : जयस्तंभ चौक के सौंदर्यीकरण का टेंडर भी जारी हो चुका है । टेंडर प्रक्रिया पूरी कर वर्कऑर्डर जारी होने के बाद जयस्तंभ चौक को एक महीने के भीतर नया स्वरूप देने के लिए युद्ध स्टार पर काम होगा ।

ट्रैफिक भी व्यवस्थित करेंगे : स्मार्ट सिटी इसी प्रोजेक्ट के तहत ट्रैफिक से जुड़ी नई प्लानिंग भी कर रहा है जिसमें यहां लगने वाले जाम जैसी दिक्कतों को भी दूर किया जाएगा । जयस्तंभ चौक में स्मार्ट सिटी मल्टीलेवल पार्किंग पहले ही बना चुका है, वहीं शहीद स्मारक भवन को भी रेनोवेट किया गया है ।

“स्मार्ट सिटी की बैठक में जयस्तंभ चौक के सौंदर्यीकरण का सुझाव मेयर एजाज ढेबर की और से आया था । मेयर की मंशा के अनुरूप इस ऐतिहासिक चौक का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। वीर सपूतों की गौरव गाथा चौक पर लगातार प्रदर्शित होगी । जिससे आने वाली पीढ़ी को अपने इतिहास के बारे में भी अवगत होने का मौका मिलेगा । “
– एसके सुंदरानी, जीएम, स्मार्ट सिटी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *