राजधानी रायपुर लगातार लाल घेरे में, छत्तीसगढ़ में रेड,ऑरेंज और ग्रीन ज़ोन की नई सूची जारी

Spread the love

रायपुर, 16 जून 2020, 17.40 hrs : राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग द्वारा रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन वाले विकासखंडों की नई सूची अधिसूचित में राजधानी रायपुर अभी भी रेड जोन में है । छत्तीसगढ़ के 85 विकासखण्ड रेड जोन और 40 विकासखण्ड आरेंज जोन में रखे गए हैं ।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के मुताबिक प्रदेश के सभी विकासखंडों और शहरी क्षेत्रों में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या, इनके दोगुने होने की दर तथा प्रति एक लाख जनसंख्या पर सैंपल जांच की ताजा स्थिति के आधार पर उन्हें रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में पुन: वर्गीकृत किया गया है ।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा 14 जून की स्थिति के आधार पर यह वर्गीकरण किया गया है । इसे हर सोमवार को अपग्रेड किया जाएगा । देखिए रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन घोषित विकासखंड :

रेड जोन :
बालोद – डौंडीलोहारा, डोंडी, गुण्डरदेही ।
कोरबा – करतला, कोरबा शहरी, कटघोरा, पाली, पोंडीउपरोडा ।
रायपुर – रायपुर शहर, अभनपुर, आरंग, धरसीवा, तिल्दा ।
राजनांदगांव – राजनांदगांव, मानपुर, मोहला, अंबागढ़ चौकी, छुरिया, डोंगरगढ़, घुमका, खैरागढ़ ।
सरगुजा – अंबिकापुर शहरी, लखनपुर, उदयपुर ।
बिलासपुर – कोटा, तखतपुर, बिलासपुर शहरी, मस्तुरी, बिल्हा ।
कवर्धा – कवर्धा, बोड़ला, सहसपुर-लोहारा, पंडरिया । बलरामपुर – बलरामपुर, वाड्रफनगर, रामानुजगंज ।
दुर्ग – धमधा, निकुम, भिलाई शहरी, दुर्ग शहरी, चरोदा शहरी। बेमेतरा – बेमेतरा, नवागढ़, साजा ।
जशपुर – पत्थलगांव, बगीचा, दुलदुला, कुनकुरी, कांसाबेल, लोदम, फरसाबहार।
कांकेर – दुर्गुकोंदल। कोरिया-खडगवां, बैकुण्ठपुर, मनेन्द्रगढ़। महासमुंद – बागबाहरा, बसना, सराईपाली। मुंगेली-लोरमी, मुंगेली।
रायगढ़ – बरमकेला, सारंगढ़ लैलुंगा, पुसौर, लोइंग, रायगढ़ शहरी, धरमजयगढ़।
जांजगीर-चांपा – बमहीडीह, जैजेपुर, नवागढ़, पामगढ़, सक्ति, अकलतरा।
बलौदाबाजार – लवण, भाटापारा, बिलईगढ़, पलारी, कसडोल, सिमगा।
सूरजपुर – सूरजपुर, प्रतापपुर। गरियाबंद-मैनपुर।

आरेंज जोन :
बालोद – गुरूर, बालोद।
जांजगीर-चांपा – बलौदा, ढभरा, मॉलखरौदा।
दंतेवाड़ा – दंतेवाड़ा। धमतरी-गुजरा, नगरी, धमतरी शहरी। राजनांदगांव – डोंगरगांव, छुईखदान।
सूरजपुर – रामानुजगंज।
कांकेर – भानुप्रतापपुर, कांकेर, नरहपुर, कोयलीबेड़ा। कोरिया – सोनत, भरतपुर।
मुंगेली – पथरिया।
महासमुंद – महासमुंद, पिथौरा।
रायगढ़ – खरसिया, घरघोड़ा।
बलरामपुर – राजपुर, कुसमी, शंकरगढ़।
बस्तर – बकावंड, दरभा, तोकापाल, नांगूर, बस्तर शहरी, गौरेला – मरवाही।
गरियाबंद – राजिम, देवभोग, गरियाबंद, छुरा।
जशपुर – जशपुर, मनोरा।
कोंडागांव – कोंडागांव।
दुर्ग – पाटन।
सरगुजा – लुंड्रा, मैनपाट।
बेमेतरा – बेरला।

इसके अलावा शेष विकासखण्ड क्षेत्र ग्रीन जोन में है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *