FASTAG बनवाने के बाद ऐसी गलती कतई न करें, वरना अकाउंट से कट जाएगा Toll चार्ज

Spread the love

हाईवे पर टोल फ्री गुजरने का मौका मिले तो किसे अच्छा नहीं लगेगा । एनएचएआई कुछ ऐसी ही सुविधा अब फास्टैग धारक वाहनों के लिए देने जा रहा है ।

विशेष परिस्थितियों में अकाउंट से राशि कटे बगैर वाहन चालक टोल फ्री गुजर जाएगा और उसे बूथ पर कर्मी जीरो ट्रांजेक्शन की रसीद भी देगा । यह सुविधा कानपुर-लखनऊ राजमार्ग सहित अन्य हाईवे के टोल प्लाजा पर ही फास्टैग धारक वाहनों के लिए होगी । टोल प्लाजा पर सेंसर खराब होने पर मिलेगा लाभ आपकी कार में फास्टैग लगा है और टोल प्लाजा से निकलते वक्त सेंसर खराब है तो आपके अकाउंट से टोल एमाउंट डेबिट नहीं होता है तो बिना टोल अदा करे निकलने का मौका मिलेगा ।

नेशनल हाईवे फीस नियम के मुताबिक ऐसे वाहन जिनके पास वैध फास्टैग और पूरा बैलेंस है । ऐसे वाहन अगर टोल प्लाजा से गुजर रहे हैं और टोल के सेंसर फीस को रीड नहीं कर पा रहे हैं या सही काम नहीं कर रहे हैं तो ऐसे वाहन को टोल से बिना किसी शुल्क के जाने की अनुमति दी जाएगी । प्लाजा संचालक को ऐसे ट्रांजेक्शन के लिए जीरो ट्रांजेक्शन रसीद भी देना होगा । यह व्यवस्था सभी हाईवे के लिए है । भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) ने इसके निर्देश टोल संचालक एजेंसी पीएनसी को दिए हैं ।

FASTAG बनवाने के बाद ऐसी गलती कतई न करें, वरना अकाउंट से कट जाएगा Toll चार्ज : एनएचएआई के परियोजना निदेशक नरसिंह नारायण गिरि ने बताया कि वाहन सवारों से तब कोई टोल क्रॉस शुल्क नहीं लिया जाएगा, जब टोल के फास्टैग सेंसर काम नहीं करेंगे । वाहन चालकों को जीरो ट्रांजेक्शन की रसीद देने की तैयारी पहले से रहेगी ताकि वैध फास्टैग कार्डधारकों को कोई परेशानी न हो । टोल से प्रतिदिन एक तरफ से करीब 12 से 13 हजार वाहन निकलते हैं । दोनों ओर से इनकी संख्या करीब 25 हजार तक है। सेंसर खराब होने पर इन्हें राहत दी जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *