आसाधारण व्यक्तित्व मुलायम सिंह नहीं रहे … जेपी, लोहिया के अनुयायी थे नेताजी…

Spread the love

नई दिल्ली, 10 अक्टूबर 2022, 11.50 hrs : जिंदगी में कभी हार नहीं मानने वाले,  82 वर्षीय सपा नेता मुलायम सिंह का आज सुबह 8.10 बजे निधन हो गया । सभी राजनीतिक दलों के नेता, हर वर्ग के वरिष्ठ जनो ने दी श्रद्धांजलि ।

3 बार मुख्यमंत्री और एक बार रक्षा मंत्री रहे मुलायम सिंह यादव पहली बार सैफई से  1967 मे चुनाव लड़ कर अपनी राजनीति शुरु की । वे 7 बार के सांसद रहे । बीजेपी की शिकस्त देने के लिए उन्होंने बसपा के मायावती से भी हाथ मिलाया था ।

देश के प्रसिद्ध 3 यादव नेता शरद यादव, लालू यादव में सबसे वरिष्ठ थे मुलायम सिंह यादव सबसे वरिष्ठ थे । पहलवानी के शौकीन मुलायम सिंह ने राजनीति में भी कई दाँव खेले ।

धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ कल 3 बजे सैफई में किया जायेगा । 22 सितंबर से वे मेदान्ता में स्वास्थ्य लाभ के रहे थे ।

22 नवम्बर 1939 को जन्में मुलायम सिंह जी का आज 10 अक्टूबर 2022 को निधन राजनीति के लिये एक बड़ी क्षति है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *