5 मई से लगेगा नौतपा …

Spread the love

रायपुर, 24 मई 2021, 15.05 hrs  :  2021 में नौतपा 25 मई से शुरु हो जाएगा जिससे गर्मी बढ़ने लगेगी । नौतपा के दौरान तापमान बेहद बढ़ा हुआ होता है । उत्तर भारत में गर्म हवाएं यानि लू चलने लगती है । मन जाता है कि नौतपा में नौ दिनों तक गर्मी अपने चरम पर होती है ।

नौतपा का संबंध ज्योतिष से जुड़ा है । ज्योतिष की गणना के अनुसार, जब सूर्य चंद्रमा के नक्षत्र रोहिणी में प्रवेश करता है तो नौतपा प्रारंभ हो जाता है । सूर्य इस नक्षत्र में नौ दिनों तक रहता है ।

 नौतपा 25 मई से लगता है :
ग्रीष्म ऋतु में नौतपा लगता है। इस बार नौतपा वैशाख शुक्ल की चतुर्दशी 25 मई से शुरू होकर 3 जून तक रहेगा । शुरुआती पांच दिन अधिक दिक्कत के रहेंगे । सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते ही धरती का तापमान तेजी से बढ़ने लगेगा ।

इस साल रोहिणी का निवास तट पर रहेगा । बारिश अच्छी होगी, जिससे फसल का उत्पादन भी अच्छा होगा । सूर्य जब रोहिणी नक्षत्र में 15 दिनों के लिए आता है, तो उन पंद्रह दिनों के पहले नौ दिन सर्वाधिक गर्मी वाले होते हैं । इन्हीं शुरुआती नौ दिनों को नौतपा के नाम से जाना जाता है ।

नौतपा के दौरान सूर्य की किरणें सीधे पृथ्वी पर प्रभाव डालती है। इससे प्रचंड गर्मी होती है तो मानसून में अच्छी बारिश होने के आसार बनते हैं । नौतपा के दौरान इस बार बारिश के आसार बनेंगे । ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक चंद्र देव रोहिणी नक्षत्र के स्वामी हैं, जो शीतलता का कारक हैं, परंतु इस समय वे सूर्य के प्रभाव में आ जाते हैं ।P

नौतपा का पौराणिक महत्व :
नौतपा का ज्योतिष के साथ-साथ पौराणिक महत्व भी है । ज्योतिष के सूर्य सिद्धांत और श्रीमद् भागवत में नौतपा का वर्णन आता है ।  जब से ज्योतिष की रचना हुई, तभी से नौतपा भी चला आ रहा है । सनातन संस्कृति में सदियों से सूर्य को देवता के रूप में भी पूजा जाता रहा है । नौतपा का जितना महत्व ज्योतिष शास्त्र में है, उतना ही वैज्ञानिक भी इसे मान्य करते हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *